HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO : व्हीलचेयर पर बैठे ससुर को महिला ने चप्पल से कर रही पिटाई, पालतू कुत्ता झगड़ा रोकने के लिए कूद पड़ा

VIDEO : व्हीलचेयर पर बैठे ससुर को महिला ने चप्पल से कर रही पिटाई, पालतू कुत्ता झगड़ा रोकने के लिए कूद पड़ा

तेलंगाना (Telangana) के नलगोंडा जिले (Nalgonda District) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने व्हीलचेयर पर बैठे ससुर को बेरहमी से चप्पल से मारती नजर आ रही है। बता दें कि यह घटना नवंबर माह में हुई थी और अब इसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नलगोंडा। तेलंगाना (Telangana) के नलगोंडा जिले (Nalgonda District) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने व्हीलचेयर पर बैठे ससुर (Father-in-Law) को बेरहमी से चप्पल से मारती नजर आ रही है। बता दें कि यह घटना नवंबर माह में हुई थी और अब इसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला अपने ससुर को बार-बार चप्पल से मार रही है, जबकि ससुर अपनी स्थिति का विरोध करने का प्रयास करते हैं।

पढ़ें :- Video-गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरे से रिकॉर्ड किए गए प्राइवेट वीडियो, छात्राओं ने किया प्रदर्शन

इस दौरान महिला साड़ी पहने हुए नजर आती है और ससुर के पास जाकर उन्हें गुस्से में थप्पड़ मार देती है। इसके बाद वह पास रखी चप्पल को उठाकर ससुर पर वार करती है। वह चप्पल से उनके चेहरे पर मारती है और हाथ से भी थप्पड़ जड़ती है। इसके बाद महिला और भी हिंसक हो जाती है और ससुर (Father-in-Law) का सिर पकड़कर उन पर लगातार हमले करती है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)  में यह नहीं सुना जा सकता कि महिला ने ससुर (Father-in-Law) से क्या कहा, लेकिन दृश्य साफ बताते हैं कि महिला का गुस्सा किसी वजह से भड़क चुका था।

पारिवारिक झगड़े के बीच मदद के लिए आया पालतू कुत्ता

जब महिला अपने ससुर (Father-in-Law) पर हमला कर रही थी, तो व्हीलचेयर पर बैठे आदमी ने अपनी बिना हथियार वाली ताकत से उसका विरोध करने की कोशिश की। तभी एक कुत्ता, जो कथित तौर पर उनका पालतू था, घटनास्थल पर पहुंचता है और भौंकते हुए महिला के बीच-बचाव में कूद जाता है। कुत्ते की जंपिंग और भौंकने की कोशिश से ऐसा लगता है कि वह परिवार के झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहा था।

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने महिला की इस बर्बरता की कड़ी निंदा की और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस मामले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन नेटिज़न्स ने स्थानीय पुलिस से मामले की जांच करने की अपील की है।

पढ़ें :- Video Viral : हैदराबाद में दिवाली पर गांधी जी की प्रतिमा का अपमान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...