माता-पिता हर समय अपने बच्चों के पीछे कैमरा लेकर भाग रहे हैं। फिलहाल, एक छोटे ने इस समस्या से परेशान होकर कैमरे के सामने अपने पिता को फटकार लगाई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Viral Funny Video: माता-पिता हर समय अपने बच्चों के पीछे कैमरा लेकर भाग रहे हैं। फिलहाल, एक छोटे ने इस समस्या से परेशान होकर कैमरे के सामने अपने पिता को फटकार लगाई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस बच्चे के इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर्स मोलिक जैन (Molik Jain) नाम के लड़के के इंस्टाग्राम पर 15,000 फॉलोअर्स हैं और जब उसके पिता ने उसे रिकॉर्ड किया, तो उसने हर बच्चे की समस्या के बारे में बताया।
नए इंस्टाग्राम रील में, लड़के को कार में बैठकर गन्ने का रस पीते हुए देख सकते हैं। उसके पिता कहते हैं ‘हेलो मोलिक’। इसके बाद वह भड़क जाता है और लगातार बोलने लग जाता है। वह बच्चा गुस्से में अपने पिता कहता है, ‘यार ये क्या है आपका? मतलब मैं कुछ खाता हूं, पीता हूं, हर जगह आप कैमरा लेकर घुस जाते हो! मतलब मैं कल पॉटी जा रहा था तब भी कैमरा लेकर घुस गए। हर चींज में। मतलब कुछ करने ही नहीं देते।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
इतना ही नहीं, बच्चे ने यह भी बताया कि आजकल हर बच्चे के साथ ऐसा कैसे होता है। मोलिक ने कहा, ‘और, ये मेरे साथ नहीं, हर बच्चे के साथ होता है। हर बच्चे के मां-बाप चाहते हैं कि वो इन्फ्युएंसर बने। पूरी जिंदगी इस कैमरे में ही घुसा रहूं मैं दिन भर, वीडियो, वीडियो, वीडियो!’ तब पिता ने मोलिक से पूछा कि क्या सच में वह गन्ना पी रहा है. लड़का फिर हां कहकर जवाब देता है और अपने पिता से वीडियो रिकॉर्ड करना बंद करने का अनुरोध करता है।