HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Viral Roasted Milk Tea: सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है चाय बनाने का ये एकदम अलग और नया तरीका

Viral Roasted Milk Tea: सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है चाय बनाने का ये एकदम अलग और नया तरीका

अगर स्पेशल चाय बना रहे हैं तो दूध को पकाया उसमें चीनी चाय की पत्ती और इलायची डाली पका ली लो तैयार हो गई। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चाय बनाने का एक अनोखा तरीका खूब ट्रेंड कर रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Viral Roasted Milk Tea: चाय बनाने के लिए अब तक हम क्या करते थे पानी उबाला, उसमें चीनी और चाय की पत्ती डाली अगर अदरक की चाय बना रहे हैं तो अदरक डाली अगर इलाचयी की चाय बना रहे है तो इलायची डाली पकाई और दूध डाल दिया। तैयार हो गई चाय।

पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना

Roasted Milk Tea

वहीं अगर स्पेशल चाय बना रहे हैं तो दूध को पकाया उसमें चीनी चाय की पत्ती और इलायची डाली पका ली लो तैयार हो गई। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चाय बनाने का एक अनोखा तरीका खूब ट्रेंड कर रहा है।

जिसमें एक भगोने में चाय की पत्ती डाली, चीनी डाली और फिर इलाचयी दाल कर पका ली फिर इसमें दूध डालकर उबला कर बनाया जा रहा है। इन दिनों ये तरह से चाय बनाने का तरीका खूब ट्रेंड कर रहा है। चलिए बताते हैं कैसी बनती है ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय।

Roasted Milk Tea

ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?

एक चम्मच चाय की पत्ती
दो चम्मच चीनी
दो इलायची
एक कप दूध

कैसी बनती है ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय

एक पैन में पहले चाय की पत्ती डालें। उसे चलाते रहें। इसके बाद चीनी डालें और इलायची डालकर चम्मच की मदद से चलाते रहें। जब मेल्ट हो जाएं तो इसमें दूध डाल दें। अब उबाल लें। लीजिए तैयार है आपकी अलग तरीके वाली ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय। इसे कप में छान कर गर्मा गर्म चाय का आनंद लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...