गाजियाबाद में एसी ब्लास्ट होने से वसुंधरा में फ्लैट की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
गाजियाबाद में एसी ब्लास्ट होने से वसुंधरा में फ्लैट की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार की तड़के सुबह पांच बजे एसीब्लाट से भीषण आग लग गई। सूचना पर दो फायर टेंडर यूनिट पहुंची। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के अनुसार, वैशाली फायर स्टेशन पर सुबह करीब 5 बजे वसुंधरा सेक्टर-1 के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम रवाना कर दी गई। फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।
UP : गाजियाबाद में AC में ब्लास्ट होने से फ्लैट में लगी आग !! pic.twitter.com/XbJ3WLK3GG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 6, 2024
वसुंधरा सेक्टर-1 के फ्लैट में आग लगने की वजह एसी का फटना बताया जा रहा है। फ्लैट में रहने वाले रणवीर सिंह ने बताया कि सुबह तड़के सभी लोग घर में सोए हुए थे। अचानक कमरे में लगे एसी में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। ब्लास्ट की आवाज और आग से घर के लोग जाग गए और फ्लैट से नीचे उतर गए। उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने से कमरे में रखा सामान जल गया।