HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Viral Video : रसगुल्ले में शराब मिलाकर पीते थे अजय देवगन, जानें क्यों अपनाते थे ये निंजा टैक्निक?

Viral Video : रसगुल्ले में शराब मिलाकर पीते थे अजय देवगन, जानें क्यों अपनाते थे ये निंजा टैक्निक?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan)  अगले साल 2025 की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस वक्त वो ‘आजाद’ के प्रमोशंस में लगे हुए हैं। इस फिल्म से उनके भांजे अमन देवगन (Aman Devgan) डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म से पहले अजय देवगन (Ajay Devgan)  अपने भांजे को लेकर एक कुकिंग शो में पहुंचे। जहां खाना बनाते-बनाते उन्होंने बताया कि, कैसे वो रसगुल्ले (Rasgulla) में शराब मिलाकर पीते थे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan)  अगले साल 2025 की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस वक्त वो ‘आजाद’ के प्रमोशंस में लगे हुए हैं। इस फिल्म से उनके भांजे अमन देवगन (Aman Devgan) डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म से पहले अजय देवगन (Ajay Devgan)  अपने भांजे को लेकर एक कुकिंग शो में पहुंचे। जहां खाना बनाते-बनाते उन्होंने बताया कि, कैसे वो रसगुल्ले (Rasgulla) में शराब मिलाकर पीते थे?

पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी

अजय देवगन (Ajay Devgan)  का यह वीडियो अब जमकर वायरल है। जिसके चलते उन्हें लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले अजय देवगन (Ajay Devgan)  ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वो 15 साल की उम्र से शराब पी रहे हैं। पर क्या आपने कभी सुना है किसी को रसगुल्ले में शराब मिलाकर पीते हुए। ऐसा अजय देवगन (Ajay Devgan)  क्यों करते थे?

रसगुल्ले में शराब मिलाकर पीते थे अजय

हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgan)  ने ‘यॉर फूड लैब’ को इंटरव्यू दिया। इस दौरान पहले अजय देवगन (Ajay Devgan) के भांजे से पूछा गया, कि क्या उन्होंने कभी अजीबो-गरीब फूड कॉम्बिनेशन ट्राई किया है। इस पर अमन ने बताया कि, वो फ्रेंच फाइज को डाइट कोक में डुबाकर खाते हैं। वहीं, इस पर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने कहा मेरा तो ऐसा कुछ नहीं है। इस दौरान उन्होंने भांजे की तरफ इशारा करके कहा कि, जब इनकी उम्र के थे और चार-चार फिल्मों में दिन रात काम करते थे, तब कुछ अजीबो-गरीब ट्राई कर चुके हैं।

इस दौरान अजय देवगन (Ajay Devgan)  ने एकदम क्लियर कर दिया कि, वो तब भी खाने में नहीं, बल्कि पीने में अजीब चीजें ट्राई कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैवल के दौरान गाड़ी में बैठकर ड्रिंक करने का वक्त नहीं मिलता था। खासकर लॉन्ग ड्राइव के लिए वो रसगुल्ले (Rasgulla) लेकर उन्हें निचोड़ देते थे ताकि चाशनी निकल जाए। जैसे ही रसगुल्ले (Rasgulla) का साइज बदलता था, तो उसे पानी में डालकर धो दिया जाता था। इसके बाद फिर उसे निचोड़कर पूरा मीठा निकाल दिया जाता था। आखिर में वो उसे शराब में डालते थे, फिर उसे चखने के साथ खाते थे।

पढ़ें :- Viral Video : न्यू ईयर पार्टी के बाद नशे में धुत बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हुई धड़ाम, पति सूरज और दोस्त दिशा पाटनी ने संभाला

यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो को देखने के बाद लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। लोग लिखते हैं कि अब आप इसे भी फेमस कर दो। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि- कभी भी अजय सर का ऐसा अंदाज नहीं देखा, यह देखकर अच्छा लगा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि- वाह नया आइडिया मिल गया, अब तो ट्राई करना होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...