1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : कोचिंग संचालक ने छात्रा संग की गंदी हरकत, लड़की ने थप्पड़ मारकर उतारा रोमांस का भूत

Viral Video : कोचिंग संचालक ने छात्रा संग की गंदी हरकत, लड़की ने थप्पड़ मारकर उतारा रोमांस का भूत

Viral Video : Kiss चाहिए Kiss कहते हुए युूवक पर थप्पड़ बरसाती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। ये लड़की युूवक  को इसलिए पीट रही है , क्योंकि ये कोचिंग में आने वाली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वीडियो में थप्पड़ खा रहा ये युूवक कोई और नहीं बल्कि कोचिंग संचालक है, जिसकी पिटाई गंदी हरकत करने के कारण हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : Kiss चाहिए Kiss कहते हुए युूवक पर थप्पड़ बरसाती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। ये लड़की युूवक  को इसलिए पीट रही है , क्योंकि ये कोचिंग में आने वाली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वीडियो में थप्पड़ खा रहा ये युूवक कोई और नहीं बल्कि कोचिंग संचालक है, जिसकी पिटाई गंदी हरकत करने के कारण हो रही है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस लड़की की काफी तारीफ कर रहे हैं।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

अश्लील कोचिंग संचालक की हुई पिटाई

कोचिंग संचालक के पिटाई के इस Viral Video को ममता राजगढ़ नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

कैप्शन में लिखा है कि ‘इस तरह से इलाज करना चाहिए जैसे इस बहन ने किया है। निजी कोचिंग संचालक एक छात्रा से किस मांग रहा था फिर देखिए बहन ऐसा इलाज किया ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए, वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल है।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की आदमी की गंदी हरकतों का जिक्र करते हुए उसे पीट रही है। वह बोल रही है कि, किस चाहिए…किस चाहिए.. और थप्पड़ों की बारिश कर रही है। इस दौरान वहां पर कुछ छात्राएं भी खड़ी हुई हैं। कुर्सी पर बैठा ये आदमी लगातार थप्पड़ों से पीट रहा है। ये घटना कब और कहां कि, इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

 क्या बोल रहे यूजर्स?

इस पिटाई के वायरल वीडियो को ममता राजगढ़ नाम के एक्स हैंडल पर 3 फरवरी अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही अच्छा किया’। दूसरा लिखता है कि, ‘बहन की बहादुरी ने दिखाया कि कैसे निजी कोचिंग संचालक की गलत मांगों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। ऐसी बहादुरी सलामी के काबिल है।’ तीसरा लिखता है , ‘ये मामला कुछ और ही है, पूरा सुने.. अब चूंकि पुरुष तो अबला बन चुका है तो मारो या मार ही डालो Rape और Molestation के नाम पर, कानून पुरुष को ही गलत मानेगा।’

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...