Viral Video : Kiss चाहिए Kiss कहते हुए युूवक पर थप्पड़ बरसाती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। ये लड़की युूवक को इसलिए पीट रही है , क्योंकि ये कोचिंग में आने वाली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वीडियो में थप्पड़ खा रहा ये युूवक कोई और नहीं बल्कि कोचिंग संचालक है, जिसकी पिटाई गंदी हरकत करने के कारण हो रही है।
Viral Video : Kiss चाहिए Kiss कहते हुए युूवक पर थप्पड़ बरसाती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। ये लड़की युूवक को इसलिए पीट रही है , क्योंकि ये कोचिंग में आने वाली छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वीडियो में थप्पड़ खा रहा ये युूवक कोई और नहीं बल्कि कोचिंग संचालक है, जिसकी पिटाई गंदी हरकत करने के कारण हो रही है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस लड़की की काफी तारीफ कर रहे हैं।
अश्लील कोचिंग संचालक की हुई पिटाई
कोचिंग संचालक के पिटाई के इस Viral Video को ममता राजगढ़ नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
इस तरह से इलाज करना चाहिए जैसे इस बहन ने किया है,
निजी कोचिंग संचालक एक छात्रा किस मांग रहा था फिर देखिए बहन ऐसा इलाज कियाऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए, वीडियो सोसल मिडिया पर वायरल है pic.twitter.com/g3uRzNmy8j
पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) February 3, 2025
कैप्शन में लिखा है कि ‘इस तरह से इलाज करना चाहिए जैसे इस बहन ने किया है। निजी कोचिंग संचालक एक छात्रा से किस मांग रहा था फिर देखिए बहन ऐसा इलाज किया ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की आदमी की गंदी हरकतों का जिक्र करते हुए उसे पीट रही है। वह बोल रही है कि, किस चाहिए…किस चाहिए.. और थप्पड़ों की बारिश कर रही है। इस दौरान वहां पर कुछ छात्राएं भी खड़ी हुई हैं। कुर्सी पर बैठा ये आदमी लगातार थप्पड़ों से पीट रहा है। ये घटना कब और कहां कि, इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
क्या बोल रहे यूजर्स?
इस पिटाई के वायरल वीडियो को ममता राजगढ़ नाम के एक्स हैंडल पर 3 फरवरी अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही अच्छा किया’। दूसरा लिखता है कि, ‘बहन की बहादुरी ने दिखाया कि कैसे निजी कोचिंग संचालक की गलत मांगों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। ऐसी बहादुरी सलामी के काबिल है।’ तीसरा लिखता है , ‘ये मामला कुछ और ही है, पूरा सुने.. अब चूंकि पुरुष तो अबला बन चुका है तो मारो या मार ही डालो Rape और Molestation के नाम पर, कानून पुरुष को ही गलत मानेगा।’