गाजियाबाद जिले में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने मंगलवार की रात सरकारी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सिपाही ने तीन मिनट का वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद जिले में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने मंगलवार की रात सरकारी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सिपाही ने तीन मिनट का वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मरने से पहले सिपाही ने वीडियो में कहा कि…गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही। मेरे पास सिर्फ मौत का ही रास्ता बचा है। मेरे मरने के बाद गर्लफ्रेंड को ऐसी सजा मिले, ताकि किसी और जिंदगी के साथ खिलवाड़ न कर सके। मैं 2 साल से इतना परेशान हूं कि अपने मन की बात किसी को नहीं बता सकता। मेरे गांव में एक लड़की है। घर के सामने रहती है। उसने पहले मुझे फंसाया।
मरने से पहले सिपाही ने बनाया ख़ुद का वीडियो।
वीडियो हुआ वायरल।
गाजियाबाद थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका मे evm सुरक्षा गार्ड मे तैनात आरक्षी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
पढ़ें :- Atul Subhash Suicide Case: इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज; पुलिस ने सुसाइड केस में शुरू की जांच
पम्मी पुत्र प्रवीन नामक सिपाही ने कि आत्महत्या।
महिला मित्र के झूठे केस मे फसाने को लेकर कि… pic.twitter.com/UWxAhRcO4r
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) July 16, 2024
अब 2 साल से मुझे ब्लैकमेल कर रही है। गांव का एक लड़का अमित उसका साथ देता है। इस केस में 3 लोग मिले हैं। तीसरी गर्लफ्रेंड की सहेली है, जो मेरठ में रहती है। उसका नाम गुड्डन है। बाकी उसके बारे में कुछ नहीं जानता। 2 साल में मुझसे 6 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। अब भी पैसों की डिमांड आ रही है। मैं कुछ कहता हूं तो FIR करवाने और जेल भिजवाने की धमकी देते हैं।
ने ये भी कहा कि मैं ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा। कोई लड़की पैसों के लिए अपनी इज्जत को दांव पर लगा सकती है, मैंने जिंदगी में पहली बार देखा है। मैंने पत्नी की ज्वेलरी बेचकर इन्हें पैसे दे दिए। फिर भी इन्हें शांति नहीं मिली। अब बताओ, मैं पैसे इन्हें कहां से लाकर दूंगा? इस लड़की के पीछे मैंने एक बार जहर भी खा लिया था। मैंने उसके सामने हाथ-पैर जोड़े कि मुझे माफ कर दे, गलती हो गई, लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी।
वीडियो के आखिर में सिपाही ने कहा कि मैं किसी से क्या बताऊं? बस हाथ जोड़कर प्रशासन से एक बात कहना चाहता हूं कि इस लड़की को ऐसी सजा मिले, ताकि किसी के साथ जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए। सरकार को ऐसा नियम कानून भी बना देना चाहिए, ताकि लड़कों को कुछ सहूलियत मिले। मेरे पास सिर्फ एक ही रास्ता है, वो है सिर्फ मौत। वो मानेगी नहीं, मेरे खिलाफ झूठी FIR करेगी। मेरी जिंदगी तो तब भी बेकार है। बस मैं आप लोगों से इतना ही कहना चाहता हूं…।
मामले में जानकारी देते हुए DCP ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक जवान के परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पंचनामा भरा गया है। क्राइम स्पॉट से एविडेंस कलेक्ट किए गए हैं। सभी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।