सोशल मीडिया में दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कर्नाटक के बागलकोट का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला सब इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बाइक चालक का चालान काटा दिया और उन पर जुर्माना लगा दिया।
सोशल मीडिया में दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कर्नाटक के बागलकोट का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला सब इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बाइक चालक का चालान काटा दिया और उन पर जुर्माना लगा दिया।
लेकिन जब उन्हे पता चला कि जुर्माने के पैसे युवकों के कॉलेज की फीस है तो उसे महिला इंस्पेक्टर ने गले लगाकर पैसों को वापस कर दिया। आस पास खड़े लोग यह नाजारा देख हैरान रह गए औऱ महिला इंस्पेक्टर की तारीफे करने लगे।
कर्नाटक के बागलकोट से एक महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।।
एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थें । सब इंस्पेक्टर बाइक वाले को दौड़ा कर पकड़ लेती है।।
और फिर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बाइक चालक का चालान काटा और जुर्माना लिया।।पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : 'शाही स्नान और पेशवाई' शब्द बना इतिहास, सीएम योगी ने दिया नया नाम, जानिए अब क्या कहा जाएगा?
लेकिन जब उस बाइक सवार… pic.twitter.com/NNQjPaUtGt
— Arman Jawed (@armanjawed01) July 24, 2024
दरअसल, महिला सब इंस्पेक्ट ड्यूटी पर तैनात थी कि तभी उसने तीन युवकों को बाइक पर आते हुए देखा। युवकों को देखते ही इंस्पेक्टर ने भागकर सड़क पार की और तीनों को पकड़ लिया और तुरंत बाइक से चाबी निकाल ली। जब युवक ने बताया कि जुर्माने की ये रकम उसके कॉलेज की फीस है तो महिला इंस्पेक्टर का दिल पसीज गया और उन्होंने पैसे वापस कर दिए।