आज कल रील बनाने का धुन हर किसी पर छाया हुआ है। लोग रातों रात फ़ेमस होने के लिए बगैर अपने जान की परवाह किए रील बनाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कौशांबी से सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर एक दो नहीं बल्कि 5 युवक सवार हैं।
Viral video: आज कल रील बनाने का धुन हर किसी पर छाया हुआ है। लोग रातों रात फ़ेमस होने के लिए बगैर अपने जान की परवाह किए रील बनाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कौशांबी से सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर एक दो नहीं बल्कि 5 युवक सवार हैं। इन युवकों ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों के प्रति एक्शन लिया। बता दें कि, इन युवकों ने जिस वीडियो को वायरल होने के लिए ये सब कर रहे थे। वो ये नहीं जानते थे कि ये वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे भारी पड़ जाएगा।
ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर 5 लोग सवार हैं वो भी बड़े आइडिया से बैठे थे। जो युवक बाइक चला रहा था वो खड़ा था। बाकी चार लोग लटके थे जिन्हें अपनी जान कि बिल्कुल भी परवाह नहीं थी। एक युवक दोस्तों के गोद में लेटा हुआ दिखाई दे रहा हैं। वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि ये लोग न तो ट्रैफिक नियम का पालन कर रहें हैं और न खुद कि कोई परवाह कर रहे हैं। चलती बाइक पर बड़े शान से ये युवकों को वायरल होने के लिए लंबी सैर पर निकले थे। लेकिन क्या है कि ये वायरल तो हो गए साथ ही पुलिस के नज़र में भी चढ़ गए।
वॉयरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी पिपरी थाना इलाके का बताया जा रहा
एक बाइक पर पांच लोग बैठ कर रील बना रहे हैं ट्रैफिक नियमों को धज्जियां उड़ा रहे हैं।
आप लोग चाहें तो ट्रैफिक पुलिस और कौशाम्बी पुलिस को टैग कर सकते हैं। कल तक लंगड़ाते नज़र आयेंगे। pic.twitter.com/PT2WbQbiqf
पढ़ें :- VIDEO-जब संसद के बाहर टकराए राहुल गांधी और किरेन रिजिजू, देखिए फिर क्या हुआ?
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) June 28, 2025
वीडियो वायरल के बाद यूजेर्स कर रहे रीएक्ट
वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि “अरे भाई, ये क्या तमाशा है? सड़क पर स्टंट करके ये लोग सिर्फ जान जोखिम में नही डाल रहें हैं बल्कि और भी राहगीरों को मुश्किल में डाल रहें हैं। तो वहीं कुछ युवक ट्रेफिक पुलिस पर सवाल पर उठाना शुरू कर दिये हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसे सलमान खान को पकड़ने में इतनी देरी क्यूँ।
पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसके मेन लीडर को पकड़ लिया है जिसका नाम तीर्थनाथ उर्फ ‘रंगबाज़’ था। अब इन्हे जेल ही हवा खानी पड़ेगी। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। अब इनका ‘वायरल स्टार’ बनने का सपना जेल के सलाखों के बीच में सिमट कर रह गया है।
रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय