1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : लड़की गले में काला नाग लटकाए बनवा रही थी वीडियो, फिर जो हुआ…

Viral Video : लड़की गले में काला नाग लटकाए बनवा रही थी वीडियो, फिर जो हुआ…

सावन  महीने में शिवभक्तों की भक्ति हर जगह देखने को मिल रही है। भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग तरह-तरह की पूजा और अनुष्ठान कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक लड़की के गले में एक जिंदा काला सांप नजर आ रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सावन  महीने में शिवभक्तों की भक्ति हर जगह देखने को मिल रही है। भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग तरह-तरह की पूजा और अनुष्ठान कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक लड़की के गले में एक जिंदा काला सांप (Black Snake) नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि इस लड़की ने खुद ही अपने गले में इस सांप को डाला है। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने टॉप पहना हुआ है और उसके गले में काला नाग घूम रहा है। वह सांप कभी उसकी ठोड़ी को छूता है तो कभी उसके गाल के पास जाता है। लड़की डर के मारे कांपती दिख रही है, लेकिन वह वहां से भाग नहीं रही। वह अपनी जगह पर खड़ी है और सांप उसके गले से लिपटा हुआ है। इस पूरे वीडियो में सांप ने न तो उसे डसा और न ही किसी तरह की चोट पहुंचाई।

सांप को गले में लटकाए घूम रही थी लड़की

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साक्षी वाजपेयी नाम की एक यूजर ने शेयर किया है। इस पर अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। कुछ लोग इसे सावन की भक्ति से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे बेवजह की हिम्मत बता रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

एक यूजर ने कमेंट किया,कि सावन माह की शुभकामनाएं। वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, कि लाइफ इंश्योरेंस लिया है न? एक और यूजर ने लिखा कि अगर ये सांप काट भी ले तो बच जाओगी, लेकिन तुम्हारा डसना कोई नहीं सह पाएगा। एक और यूजर ने लिखा, कि लड़की डर भी रही है और बहादुर भी लग रही है। कुछ लोग इस वीडियो को देखकर चिंतित भी हैं। उनका कहना है कि सांपों को इस तरह मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना गलत है। कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि ऐसे सांपों के दांत तोड़ दिए जाते हैं ताकि वे किसी को नुकसान न पहुंचा सकें। कुछ ने यह भी कहा कि सांपों को बंद डिब्बों में रखना और इस तरह पब्लिक में दिखाना वन्य जीव संरक्षण कानून के खिलाफ है। ऐसे मामलों की शिकायत फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में की जानी चाहिए।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...