1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video Independence Day : भारत का राष्ट्रगान गाते नजर आए पाकिस्तानी, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो

Viral Video Independence Day : भारत का राष्ट्रगान गाते नजर आए पाकिस्तानी, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो

भारत ने अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) गुरुवार को बड़े ही धूमधाम मनाया। इससे ठीक एक दिन पहले यानी कि 14 अगस्त को पाकिस्तान ने अपनी आजादी का जश्न मनाया। लोग इससे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत ने अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) गुरुवार को बड़े ही धूमधाम मनाया। इससे ठीक एक दिन पहले यानी कि 14 अगस्त को पाकिस्तान ने अपनी आजादी का जश्न मनाया। लोग इससे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में भारतीयों का एक समूह राष्ट्रगान गाता हुआ दिखाई दे रहा है। उनके साथ पाकिस्तानी भी सुर मिलाते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट आर्य न्यूज़ (Pakistani media outlet Arya News) के साथ काम करने वाले एक पत्रकार ने इस पल को अपने मोबाइल फोन के कैमरे कैद किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

फ़रीद कुरैशी (Farid Qureshi) ने लिखा कि “ब्रिटेन द्वारा विभाजित, ब्रिटेन में एकजुट’ पाकिस्तानी और भारतीय एक साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहे हैं। इस वीडियो में दर्शक भारत के राष्ट्रगान का सम्मान कर रहे हैं। इससे पिछला वीडियो पाकिस्तान के राष्ट्रगान का है जिसका पिकाडिली सर्कस में पाकिस्तानियों और भारतीयों दोनों ने समान रूप से सम्मान किया और इसका श्रेय गायक आमिर हाशमी को जाता है।

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के झंडे लिए लोग जन गण मन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनमें से कुछ लोग इस पल को रिकॉर्ड करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो 21 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वायरल हो चुका है। इस पर लोगों की ढेरों टिप्पणियां भी आई हैं। जहां कुछ लोगों ने कहा कि इस वीडियो ने उन्हें जीत लिया, वहीं अन्य लोगों ने तर्क दिया कि यह केवल सोशल मीडिया व्यूज़ के लिए किया गया है। कुछ लोगों ने दिल के इमोटिकॉन का उपयोग करके क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

एक व्यक्ति ने लिखा कि यह वही है जो शिक्षित लोग करते हैं। दूसरे ने कहा कि अब यह विडंबना है। उसी देश में स्वतंत्रता दिवस मनाना जिससे हमने छुटकारा पा लिया।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...