1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Viral Video: रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को उठाने के लिए पुलिसकर्मी ने बोतल से डाला पानी, वीडियो हुई वायरल

Viral Video: रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को उठाने के लिए पुलिसकर्मी ने बोतल से डाला पानी, वीडियो हुई वायरल

यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘आरआईपी मानवता..पुणे रेलवे स्टेशन‘। शेयर किए जाने के बाद से वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। इसने पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) इंदु दुबे का भी ध्यान खींचा, जिन्होंने इस घटना को बेहद अफसोसजनक बताया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Viral Video:  मानवता को शर्मसार करने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों के ऊपर एक पुलिसकर्मी पानी डालता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के बाद यूजर्स ने पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- Viral video: बरेली के फाइव स्टार होटल में पार्टी के दौरान व्यापारी ने मारपीट के बाद युवक को छत से फेंका नीचे

यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘आरआईपी मानवता..पुणे रेलवे स्टेशन‘। शेयर किए जाने के बाद से वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। इसने पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) इंदु दुबे का भी ध्यान खींचा, जिन्होंने इस घटना को बेहद अफसोसजनक बताया।

उन्होंने कहा कि, प्लेटफॉर्म पर सोने से दूसरों को असुविधा होती है, हालांकि जिस तरह से इसे संभाला गया वह यात्रियों को सलाह देने का उपयुक्त तरीका नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मान, विनम्रता और शालीनता से पेश आने की उचित सलाह दी गई है। इस घटना पर गहरा अफसोस है।

 

 

पढ़ें :- Viral Video: दो रुपए के बिस्किट के लिए मासूम के हाथ, पैरों को रस्सी से जकड़ कर खंबे में बांधकर बेरहमी से पीटा, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...