सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में खंबे से बंधी एक गाय नजर आ रही है। वीडियो में कुछ लोग भी नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो टीकमगढ़ जिले का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में खंबे से बंधी एक गाय नजर आ रही है। वीडियो में कुछ लोग भी नजर आ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो टीकमगढ़ जिले का बताया जा रहा है।
यहां बल्देवगढ़ एसडीएम ऑफिस में महिला ने एसडीएम के बाबू पर पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रिश्वत के पैसे के बदले महिला एसडीएम ऑफिस में गाय लेकर पहुंच गयी। महिला का कहना है कि उसके पास रकम नहीं है उसके पास केवल गाय है। इसलिए मैं रिश्वत के बदले गाय देने आई हूं।
Bribe Case:
SDM ऑफिस पहुंची महिला “साहब! रिश्वत के पैसे नहीं हैं, गाय लाई हूं, इसे बांध लो!
A bribe of ₹50,000 was demanded by the babus for the stay order.pic.twitter.com/3mfHwYXe4j
पढ़ें :- Viral Video : प्रेमी ने प्रेमिका को धोखा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा, बीच सड़क पर गिफ्ट में दी स्कूटी वापस ली
— Gems (@gemsofbabus_) October 12, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले केलपूरा गांव का है। यहां महिला रामकुंवर लोधी रहती हैं। महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। वह पिछले आठ दिनों से स्टे के लिए एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही है। एसडीएम का बाबू उससे स्टे देने के बदले पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
इसके बाद पीड़िता गुरुवार दोपहर में रिश्वत के रूप में गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची। उसने एसडीएम ऑफिस के बाहर गाय को बांध दिया। महिला ने गुस्से में कहा कि अगर उसे स्टे नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेगी।
इसका वायरल वीडियो देर रात एसडीएम के पास भी पहुंचा और उन्होंने भी अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा महिला का स्थगन आदेश पूर्व से ही है। इसलिए उसे स्थगन आदेश नहीं दिया जा सकता। मामला जानकारी में आने के बाद जांच के लिए तहसीलदार और थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। रिश्वत के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।