यूपी (UP) के महोबा जिले (Mahoba District) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि घर मैं बैठी एक महिला के पैरों से आकर कोबरा सांप लिपट गया और तीन घंटों तक लिपटा रहा। हालांकि इस दौरान सांप ने उसे नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन फन उठाए उसी स्थिति में पैरे में पड़ा रहा।
महोबा। यूपी (UP) के महोबा जिले (Mahoba District) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि घर मैं बैठी एक महिला के पैरों से आकर कोबरा सांप लिपट गया और तीन घंटों तक लिपटा रहा। हालांकि इस दौरान सांप ने उसे नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन फन उठाए उसी स्थिति में पैरे में पड़ा रहा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना महोबा के डहर्रा गांव की है। कोबरा के पैर में 3 घंटे तक लिपटे रहने के दौरान अपने प्राण बचाने के लिए महिला हाथ जोड़कर भगवान शिव की अराधना करती रही। घंटों तक महिला के पैर से लिपटे रहने के बाद भी सांप ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
यहां देखिए वीडियो
#ViralVideo #Watch #SawanSomwar #Sawan2023 #Sawan
यूपी के महोबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि घर मैं बैठी एक महिला के पैरों से आकर कोबरा सांप लिपट गया और तीन घंटों तक लिपटा रहा। pic.twitter.com/safQ30wT4l— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 28, 2023
पढ़ें :- UP Road Accident : हाथरस में कंटेनर और मैक्स की भीषण टक्कर, हादसे में सात की मौत, कई घायल
इस दौरान महिला के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सपेरा बुलाकर महिला की जान बचाई।