HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Viral Video : कूनो नेशनल पार्क में चीतों के सामने ‘शेर’ बनने वाले की गई नौकरी, पानी पिलाने पर क्यों हुआ ऐक्शन?

Viral Video : कूनो नेशनल पार्क में चीतों के सामने ‘शेर’ बनने वाले की गई नौकरी, पानी पिलाने पर क्यों हुआ ऐक्शन?

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को बेहद नजदीक से पानी पिलाकर खुद को ‘शेर’ दिखाने वाले शख्स पर ऐक्शन हो गया है। उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई है। वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा शख्स सत्यनारायण गुर्जर (Cheetah friend Satyanarayan Gurjar) है जो कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park)  में चीता मित्र के रूप में नियुक्त था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को बेहद नजदीक से पानी पिलाकर खुद को ‘शेर’ दिखाने वाले शख्स पर ऐक्शन हो गया है। उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई है। वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा शख्स सत्यनारायण गुर्जर (Cheetah friend Satyanarayan Gurjar) है जो कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park)  में चीता मित्र के रूप में नियुक्त था। वह वन विभाग में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। हाल ही में चीतों को आवाज देकर बुलाने और बेहद करीब से उन्हें पानी पिलाने की घटना का वीडियो वायरल (Viral Video)  हो गया था।

पढ़ें :- Viral Video: MP के टीकमगढ़ में जिला अस्पताल भगवान भरोसे, पिता को ड्रिप लगाकर बच्चे को थमा दी बोतल

अधिकारियों का कहना है कि वन्य जीव के साथ इस प्रकार का संपर्क नियमों के खिलाफ है। वायरल वीडियो (Viral Video)  में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) की निगरानी टीम का एक सदस्य चीतों को पतीले में पानी पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो में चीता मित्र COME COME बोलकर चीतों को बुलाता है। इसके बाद सभी चीते उसके पास आकर पानी पीने लगते हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वन विभाग (Forest Department)  में हड़कंप मच गया।

शुरू में आरोपी चीता मित्र चीतों के करीब जाने में हिचकिचाता नजर आता है, लेकिन उसके पीछे खड़े लोग, जिसमें वीडियो शूट करने वाला भी शामिल है, उससे चीतों को पानी पिलाने की बात कह रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों वीडियो उमरीकला गांव के पास शूट किए गए थे। मौजूदा वक्त कूनो पार्क (Kuno National Park) में 11 शावकों सहित 17 चीते घूम रहे हैं। वहीं नौ बाड़ों में मौजूद हैं।

वन विभाग (Forest Department)  ने वायरल वीडियो पर फौरन ऐक्शन लिया है। वन विभाग (Forest Department)  ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर (Satyanarayan Gurjar) को नियमों का उल्लंघन करने के कारण नौकरी से हटा दिया है। वन विभाग का कहना है कि यह वन्य जीव संरक्षण और सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है। वन्य जीव के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन प्रतिबंधित है। भले ही यह काम मानवीय उद्देश्य से किया गया था, लेकिन नियमों के उल्लंघन के कारण यह बड़ा मुद्दा बन गया है।

यही नहीं वन विभाग (Forest Department) इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park)  में चीते विदेश से लाए गए हैं। पार्क में उनका संरक्षण किया जा रहा है। यह पार्क वन्य जीवों की संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है। पार्क में वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क को प्रतिबंधित किया गया है। विशेषज्ञ का मानना है कि चीते की प्रजाति संवेदनशील है। इनसे जुड़े नियमों का उल्लंघन उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...