दिल्ली मेट्रो में अक्सर ही कोई न कोई वीडिया वायरल होता ही रहता है। कभी डांस की रील बनाते हुए तो अश्लीलता की हदें पार करते हुए। दिल्ली मेट्रो का ताजा वीडियो सीट को लेकर मारपीट का वायरल हो रहा है।
दिल्ली मेट्रो में अक्सर ही कोई न कोई वीडिया वायरल होता ही रहता है। कभी डांस की रील बनाते हुए तो अश्लीलता की हदें पार करते हुए। दिल्ली मेट्रो का ताजा वीडियो सीट को लेकर मारपीट का वायरल हो रहा है।
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग आपस में काफी बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। कभी पहला शख्स दूसरे पर भारी पड़ता दिख रहा है तो कभी दूसरा शख्स पहले वाले पर भारी पड़ता नजर आता है।
ये क्या हों रहा दिल्ली मेट्रो के अंदर!
सीट को लेकर दोपक्ष भिड़े!#Delhi #Metro #viralvideo pic.twitter.com/3WQFRLwbLh
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 7, 2024
पढ़ें :- Girl Dance Video: छोटी बच्ची ने शरारा शरारा सॉन्ग पर किया मचाया धमाल, मूव्स देख दिग्गज रह गए दंग
वहीं मेट्रो में मौजूद दूसरे यात्री इन्हें रोकने का काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई रुकने को तैयार ही नहीं है। काफी मुश्किल के बाद दोनों को अलग किया जाता है और एक शख्स मेट्रो से उतर जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।हालंकि यह वायरल वीडियो कब का पता नहीं चल सका है।