HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIRAL VIDEO: जब डॉल्फिन ने गोताखोर के साथ याराना अंदाज में मिलाया गला

VIRAL VIDEO: जब डॉल्फिन ने गोताखोर के साथ याराना अंदाज में मिलाया गला

इन दिनों एक डॉल्फिन का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोताखोर बड़े ही प्यार से एक डॉल्फिन को अपने गले से लगा रखा है। वहीं डॉल्फिन भी गोताखोर के साथ गले से गला मिला रही है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन डॉल्फिन पृथ्वी पर तीसरी सबसे बुद्धिमान जीव हैं। जानवरों में सबसे लंबी याददाश्त डॉल्फिन की होती है। इनका आकार 32 फीट तक लंबा होता है। कई बार हम डॉल्फिन को मछली समझने की भूल कर देते हैं पर ये स्तनधारी जीव होती हैं।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

इन दिनों एक डॉल्फिन का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोताखोर बड़े ही प्यार से एक डॉल्फिन को अपने गले से लगा रखा है। वहीं डॉल्फिन भी गोताखोर के साथ गले से गला मिला रही है।

इस दौरान गोताखोर डॉल्फिन की पीठ को प्यार से सहला रहा है। कुछ देर बाद डॉल्फिन गोताखोर से थोड़ा पीछे हटती है। इसके कुछ समय बाद वह दोबारा गोताखोर से गले मिलाने लगती है। यह वीडियो काफी क्यूट है।

यह वीडियो सुशांता नंदा द्वारा शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। अब तक इस वीडियो को 13 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसे 1 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके अलावा वीडियो को कई सारे रिट्वीट्स भी मिल रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...