1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. तीन महिने से लापता लड़की जब मिली तो अचानक बदला रुप देख हैरान रह गए लोग, नागिन की तरह कभी जमीन पर रेंगती तो कभी जीभ से फफकारती

तीन महिने से लापता लड़की जब मिली तो अचानक बदला रुप देख हैरान रह गए लोग, नागिन की तरह कभी जमीन पर रेंगती तो कभी जीभ से फफकारती

सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक लड़की गुफा में नागिन की तरह हरकतें करती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो झारखंड के करीवाडीह खरौंदी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक लड़की गुफा में नागिन की तरह हरकतें करती नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो झारखंड के करीवाडीह खरौंदी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- Viral News : बेटी होते ही झूम उठा परिवार, पिता ने 'धुरंधर' का Fa9la Dance कर मनाया जश्न; आदित्य धर ने बताया- 'ट्रेंड विनर'

वीडियो रानीडीह गुप्ता धाम गुफा का है। वीडियो में मौजूद लड़की गुफा की जमीन पर सांप की तरह हरकतें करती गुफा में मिली। यह लड़की कभी जमीन में रेंगती हुई तो कभी सांप की तरह जीभ को फफकारती नजर आ रही है। जिसने भी इस लड़की को ऐसी हरकतें करते देखा वो दंग रह गया।गुफा में मिली इस लड़की का ये रूप देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानीडीह गुप्ता धाम गुफा में भगवान शंकर की स्थापना बहुत पुरानी है। भोले की भक्ति में लीन होने के लिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। हर साल की तरह इस बार भी लोग यहां दर्शन करने पहुंचे थे।

तभी सोमवार को नागिन जैसा रूप धारण किए गुफा के मुख्य द्वार पर इस लड़की के दर्शन होते ही गांव में ये चर्चा का विषय बन गया। लड़की के परिजनों के अनुसार वो पिछले तीन महीने से घर से गायब थी। घरवालों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की मगर वो नहीं मिल रही थी। जब परिजनों ने लड़की को इस रूप में पाया तो उन्होंने पहले उसकी पूजा की और गाजे-बाजे के साथ घर में प्रवेश कराया।

पढ़ें :- Viral News : जाने कौन हैं Payal Gaming? ’19 मिनट का वायरल वीडियो’ के बाद अब इस क्लिप पर मचा हंगामा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...