HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Virat Kohli in Asia Cup: एशिया कप में विराट कोहली के नाम कई महारिकॉर्ड्स, इस सीजन तोड़ेंगे ये बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli in Asia Cup: एशिया कप में विराट कोहली के नाम कई महारिकॉर्ड्स, इस सीजन तोड़ेंगे ये बड़े रिकॉर्ड

Asia Cup 2023, Virat Kohli: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहे हैं। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका करने वाले हैं। एशिया कप में कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहने वाली है, उसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2023, Virat Kohli: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहे हैं। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका करने वाले हैं। एशिया कप में कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहने वाली है, उसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं।

पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया

दरअसल, एशिया कप के 16वें सीजन में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं, जिनके वे बेहद करीब हैं। इसमें पहला रिकॉर्ड एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। एशिया कप में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा 1220 रन हैं। वनडे और टी20 दोनों टूर्नामेंट को मिलाकर कोहली ने 1042 रन बनाए हैं। हालांकि, मौजूदा एक्टिव खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने भी एशिया कप 1016 रन बनाए हैं। अब दोनों ही खिलाड़ियों के पास जयसूर्या से आगे निकलने का मौका है।

इसके अलावा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी विराट अपने नाम कर सकते हैं। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सनथ जयसूर्या के नाम ही है। इस मामले में विराट और कुमार संगाकारा बराबरी पर हैं, दोनों ने 4 शतक जड़े हैं। जिसमें विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 3 और टी-20 में 1 शतक जड़ा है।

विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये महारिकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द का अवॉर्ड: एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 6 बार प्लेयर ऑफ द का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी: एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन ठोके थे।

टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात ने 122 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह नाबाद नहीं रहे थे।

टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन: एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में विराट ने 9 पारियों में 85.80 की जबर्दस्त औसत से सबसे ज्यादा 429 रन बनाए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...