: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार के बाद क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर परमानंद गोविन शरण महाराज की ओर मुड़े हैं। उन्हें प्रेमनंद महाराज और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से मुलाकात करते देखा गया. इस दौरान उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाई ने भी उनके साथ समय बिताया।
: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार के बाद क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर परमानंद गोविन शरण महाराज की ओर मुड़े हैं। उन्हें प्रेमनंद महाराज और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से मुलाकात करते देखा गया. इस दौरान उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाई ने भी उनके साथ समय बिताया।
विराट अनुष्का और परमानंद मेजराज की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट और अनुष्का दोनों एक आध्यात्मिक गुरु से आशीर्वाद लेते हैं. इसी बीच अकाई और वामिका भी अपने पैरों पर बैठ गईं.
यह पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का आध्यात्मिक स्थानों पर गए हों। कुछ साल पहले, कोहली नाम करोली बाबा आश्रम गए थे क्योंकि वह खराब खेल प्रदर्शन से जूझ रहे थे। इसी दौरान वे विरिंदवन भी पहुंचे और वहां प्रेमानंद महाराज के यहां शरण ली। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी उनके साथ थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो
इसी मुलाकात में पहली बार उनके प्रेमी का खुलासा हुआ था. जब इस कपल के फैंस ने वामिका का चेहरा देखा तो वो रोमांचित हो गए और उनके चेहरे खिल उठे. इस बार दोनों बच्चे सच में साथ थे, लेकिन किसी का चेहरा नहीं देख पाए. दोनों बच्चों के चेहरे धुंधले हैं. विराट कोहली ब्लैक जैकेट में और अनुष्का व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं.