1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Virendra Sachdeva Delhi BJP new president: वीरेन्द्र सचदेवा बनाए गए दिल्ली BJP के नए अध्यक्ष , लक्ष्य है सभी सातों सीट पर फिर जीत दिलाना

Virendra Sachdeva Delhi BJP new president: वीरेन्द्र सचदेवा बनाए गए दिल्ली BJP के नए अध्यक्ष , लक्ष्य है सभी सातों सीट पर फिर जीत दिलाना

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीरेन्द्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Virendra Sachdeva Delhi BJP new president: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीरेन्द्र सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार के बाद आदेश गुप्ता ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद सचदेवा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यरत थे।दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को गुरुवार को औपचारिक रूप से पार्टी की राज्य इकाई की बागडोर सौंप दी गई।

पढ़ें :- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, साक्षी मलिक ने कहा-हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है

वीरेंद्र सचदेवा भ्रष्टाचार के आरोपों पर आप को घेरने की भाजपा की रणनीति का नेतृत्व कर रहे हैं और धीरे-धीरे 2024 के लोकसभा चुनावों में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने पद संभालने के बाद कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।

पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है यह एक व्यवस्था है। आज किसी और को बनना है। कल कोई और बनेगा। मिलजुल कर सब कार्यकर्ता 2024 के लिए काम करेंगे। पीएम मोदी के सभी काम को जमीन पर उतारने के लिए सभी सातों सीट पर फिर जीत दिलाना लक्ष्य है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...