1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है। अगर आप देश में ही घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा किफायती साबित हो सकता है।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

वहीं अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप (International Trip) कई बार काफी महंगा होता है। इसमें फ्लाइट के खर्च के साथ आप जिस देश में घूमने के लिए जा रहे हैं वहां का वीजा भी लेना होता है। वीजा लेने के लिए आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। वहीं आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीय लोग वीजा फ्री एंट्री (Visa Free Entry  For Indians) कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –

थाईलैंड – 30 दिन तक कर सकते हैं बीना वीजा के ट्रैवल

भूटान – 14 दिनों तक

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

नेपाल – वीजा की आवश्यकता नहीं

मॉरीशस – 90 दिनों का वीजा फ्री

मलेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री

केन्या – 90 दिन का वीजा फ्री

ईरान – (4 फरवरी, 2024 से, वीजा की आवश्यकता नहीं है)

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

अंगोला – 30 दिनों का वीजा फ्री

बारबाडोस – 90 दिनों का वीजा फ्री

डोमिनिका – 180 दिनों का वीजा फ्री

अल साल्वाडोर – 180 दिनों का वीजा फ्री

फिजी – 120 दिनों का वीजा फ्री

गाम्बिया – 90 दिनों का वीजा फ्री

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

ग्रेनाडा – 90 दिनों का वीजा फ्री

हैती – 90 दिनों का वीजा फ्री

जमैका – वीजा मुक्त प्रवेश

कजाकिस्तान – 14 दिनों का वीजा फ्री

किरिबाती – 90 दिनों का वीजा फ्री

मकाओ – 30 दिनों का वीजा फ्री

माइक्रोनेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री

पढ़ें :- तीसरे वनडे में देखने को मिल सकता बड़ा बदलाव, हार का जिम्मेदार खिलाड़ी होगा बाहर

फिलिस्तीनी टेरिटरीज – वीजा फ्री एंट्री

सेंट किट्स और नेविस – 90 दिनों का वीजा फ्री

सेनेगल – 90 दिनों का वीजा फ्री

सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस – 90 दिनों का वीजा फ्री

त्रिनिदाद और टोबैगो – 90 दिनों का वीजा फ्री

वानुअतु – 30 दिनों का वीजा फ्री

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...