HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है। अगर आप देश में ही घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा किफायती साबित हो सकता है।

पढ़ें :- कांग्रेस और AAP में बढ़ी तनातनी: अजय माकन के बयान पर संजय सिंह ने किया पलटवार, INDIA गठबंधन से अलग करने की उठाई मांग

वहीं अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप (International Trip) कई बार काफी महंगा होता है। इसमें फ्लाइट के खर्च के साथ आप जिस देश में घूमने के लिए जा रहे हैं वहां का वीजा भी लेना होता है। वीजा लेने के लिए आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। वहीं आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीय लोग वीजा फ्री एंट्री (Visa Free Entry  For Indians) कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –

थाईलैंड – 30 दिन तक कर सकते हैं बीना वीजा के ट्रैवल

भूटान – 14 दिनों तक

पढ़ें :- Ajmer Bulldozer Action : अजमेर में ख्वाजा के 813वें उर्स से पहले दरगाह के पास चला बुलडोजर, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

नेपाल – वीजा की आवश्यकता नहीं

मॉरीशस – 90 दिनों का वीजा फ्री

मलेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री

केन्या – 90 दिन का वीजा फ्री

ईरान – (4 फरवरी, 2024 से, वीजा की आवश्यकता नहीं है)

पढ़ें :- Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में कांपी धरती, आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

अंगोला – 30 दिनों का वीजा फ्री

बारबाडोस – 90 दिनों का वीजा फ्री

डोमिनिका – 180 दिनों का वीजा फ्री

अल साल्वाडोर – 180 दिनों का वीजा फ्री

फिजी – 120 दिनों का वीजा फ्री

गाम्बिया – 90 दिनों का वीजा फ्री

पढ़ें :- BPSC Exam : लाठीचार्ज मामले में चढ़ा बिहार का सियासी पारा, विपक्ष,बोला- बीपीएससी अभ्यर्थियों पर से आतंकियों, क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार क्यूं?

ग्रेनाडा – 90 दिनों का वीजा फ्री

हैती – 90 दिनों का वीजा फ्री

जमैका – वीजा मुक्त प्रवेश

कजाकिस्तान – 14 दिनों का वीजा फ्री

किरिबाती – 90 दिनों का वीजा फ्री

मकाओ – 30 दिनों का वीजा फ्री

माइक्रोनेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट

फिलिस्तीनी टेरिटरीज – वीजा फ्री एंट्री

सेंट किट्स और नेविस – 90 दिनों का वीजा फ्री

सेनेगल – 90 दिनों का वीजा फ्री

सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस – 90 दिनों का वीजा फ्री

त्रिनिदाद और टोबैगो – 90 दिनों का वीजा फ्री

वानुअतु – 30 दिनों का वीजा फ्री

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...