HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Beautiful Tungnath Temple: करें महादेव के दर्शन, सबसे ऊंचे पहाड़ पर चारो तरफ बर्फ से ढका हुआ है ये बेहद खूबसूरत मंदिर

Beautiful Tungnath Temple: करें महादेव के दर्शन, सबसे ऊंचे पहाड़ पर चारो तरफ बर्फ से ढका हुआ है ये बेहद खूबसूरत मंदिर

अगर परिवार के साथ गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए तुंगनाथ का प्रसिद्ध मंदिर बेहतरी ऑप्शन हो सकता है। तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल के रुदप्रयाग जिले में ऊंचे पर्वत पर है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beautiful Tungnath Temple: अगर परिवार के साथ गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए तुंगनाथ का प्रसिद्ध मंदिर बेहतरी ऑप्शन हो सकता है। तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) उत्तराखंड के गढ़वाल के रुदप्रयाग जिले में ऊंचे पर्वत पर है।

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) शिव के पंच केदारों में से एक है। यह प्रसिद्ध मंदिर चारों तरफ बर्फ से ढका हुआ है। यहां की मान्यता है कि तुंगनाथ मंदिर को पांडवों ने भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए बनवाया था। कहा जाता है कि कुरुक्षेत्र में हुए नरसंहार को लेकर शिव जी पांडवों ले नाराज थे।

Beautiful Tungnath Temple

इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए इस खूबसूरत और बेहतरीन स्थान पर महादेव का मंदिर बनवाया था। स्थानीय लोगों का मानना है कि माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए इसी स्थान पर तपस्या की थी। इसी मंदिर से जुड़ी एक कहानी ये भी है कि भगवान राम ने रावण के वध के बाद स्वंय को ब्रह्महत्या के श्राप से मुक्त करने के लिए यहां तप किया था। इस लिए इस जगह को चंद्रशिला भी कहा जाता है।

Beautiful Tungnath Temple

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) के लिए सबसे अच्छा महिना जुलाई से अगस्त का होता है

दिसंबर माह से यहां बर्फबारी होने लगती है।मंदिर बर्फ से ढक जाता है। जबकि तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) जाने के लिए सबसे अच्छा महिना जुलाई से अगस्त का होता है।

Beautiful Tungnath Temple

ऐसे पहुंचे तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple)

तुंगनाथ मंदिर पहुंचने के लिए आप उखीमठ के रास्ते जा सकते हैं।जहां सड़क मार्ग के द्वारा मंदाकिनी घाटी में पहुंचना होगा। आगे बढ़ने पर अगस्त्य मुनि नाम का छोटा सा कस्बा मिलेगा। जहां से हिमालय की नंदाखाट चोटी देखने को मिलती है। इसके अलावा चोपता से तुंगनाथ मंदिंर (Tungnath Temple) की दूरी सिर्फ तीन किलोमीटर है। बस से चोपता पहुंचकर तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) तक पैदल जाया जा सकता है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...