1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च, चेक करें फीचर्स और कीमत

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च, चेक करें फीचर्स और कीमत

Vivo T3x 5G Launched : वीवो ने अपने Vivo T3x 5G को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी पावरफुल बैटरी दी गयी है। नया फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये जानते हैं वीवो के नए फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo T3x 5G Launched : वीवो ने अपने Vivo T3x 5G को इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी पावरफुल बैटरी दी गयी है। नया फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये जानते हैं वीवो के नए फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

पढ़ें :- AC, फ्रिज या वॉशिंग मशीन... सब मिल रहा है सस्ते में; यहां जानें बंपर ऑफर की डिटेल्स

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है और फोन में 4 × 2.2 GHz + 4 × 1.8 GHz सीपीयू क्लॉक स्पीड ऑफर की जाती है। यह 6.72 इंच, 2408 × 1080 पिक्सल फुल एचडी प्लस एलसीडी टाइप डिस्प्ले के साथ आता है और 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। नए फोन को LPDDR4X 4/6/8 GB रैम + 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किए गया है।

वीवो के नए फोन के कैमरे की बात करें तो नया फोन 50MP + 2MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 44W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर रन करता है। Vivo T3x 5G फोन को Crimson Bliss और Celestial Green कलर में खरीद सकते हैं।

कंपनी ने Vivo T3x 5G के 4GB+128GB वेरिएंट को 13499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट को 14999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट को 16499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। फोन की खरीदारी पहली सेल में बैंक ऑफर के साथ की जा सकेगी। बता दें, फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

पढ़ें :- Oppo ने A-Series में लॉन्च नया स्मार्टफोन; चेक करें फीचर्स और प्राइस की डिटेल्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...