वीवो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी वीवो V23e स्मार्टफोन 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन इसके पहले इस फोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। जिसमें फोन काफी शानदार नजर आ रही है।
वीवो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी वीवो V23e स्मार्टफोन 21 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन इसके पहले इस फोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। जिसमें फोन काफी शानदार नजर आ रही है। यह फोन पिछले साल थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट है और फोन 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करता है। Vivo V23e में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4050mAh की बैटरी है।
बता दें कि वीवो स्मार्टफोन के रेंडर में एक एलईडी फ्लैश के साथ बैक के लेफ्ट कॉर्नर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिखाई देता है। रेंडरर्स यह भी दिखाते हैं कि हैंडसेट के दाहिने हिस्से में पावर और वॉल्यूम रॉकर हैं। बताया जा रहा है कि मायस्मार्टप्राइस ने इस फोन का लाइव इमेज को लीक कर दिया है। लीक हुए लाइव शॉट्स में हैंडसेट को मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।
इस फोन की कीमत 12,999 से लेकर 29,200 रुपये तक है।