HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 81 साल की फेमा एक्ट्रेस के हुआ निधन

इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 81 साल की फेमा एक्ट्रेस के हुआ निधन

अनुभवी मलयालम फिल्म-सह-धारावाहिक अभिनेत्री मीना गणेश का बृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां पिछले पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Meena Ganesh passed away: अनुभवी मलयालम फिल्म-सह-धारावाहिक अभिनेत्री मीना गणेश का बृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां पिछले पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था। केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (एफईएफकेए) ने यह जानकारी दी है।

पढ़ें :- De De Pyaar De 2 की रिलीज डेट हुई पक्की, एक बार फिर अजय और रकुल रोमांस करते आए नजर

वह 81 वर्ष की थीं। एफईएफकेए के महासचिव बी उन्नीकृष्णन ने एक बयान में कहा कि मीना गणेश ने अभिनय के अपने लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों, 25 धारावाहिकों और कई नाटकों में अभिनय किया।

उन्होंने बताया कि स्ट्रोक के बाद उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने 1976 में पी ए बैकर की फिल्म ‘मणिमुझक्कम’ से अपने करियर की शुरुआत की और ‘नंदनम’, ‘मीशामाधवन’ और ‘करुमादिकुट्टन’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...