वैशाख मास तपती दोपहरी और तेज लू के लिए जाना जाता है। इस वर्ष इस मास की पहचान बदल गई। चिलचिलाती गर्मी की के अहसास को दूर झटकर इस बार इस माह में सावन का आनंद आ रहा।
Weather Aaj Kal : वैशाख मास तपती दोपहरी और तेज लू के लिए जाना जाता है। इस वर्ष इस मास की पहचान बदल गई। चिलचिलाती गर्मी की के अहसास को दूर झटकर इस बार इस माह में सावन का आनंद आ रहा। अबकी बार इस माह में बादल , बिजली ,तेज हवाओं, ओले ,गरज चमक कर छींटे पड़ रहे है। मौसम की चाल में हुए अचानक इस बदलाव से आम जन के साथ मौसम विज्ञानी भी हैरान है। मौसम के तेजी से बदलते करवट ने सबको अचंभे में डाल दिया है।
दूसरी तरफ हिमालयी पहाड़ पर हो रही बर्फबारी ने सबको चौका दिया है। इस महीने में चार धाम की यात्रा शुरू होती है। देश विदेश से तीर्थ यात्री चारों धाम की यात्रा के लिए महीनो पहले से तैयारी कर लेते है। मौसम के पल पल बदलते रुख की वजह उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा में रुकावट आ रही है। तीर्थस्थलों के रास्ते पर हो रही बर्फबारी श्रद्धालुओं को रुकने पर मजबूर कर रही है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में बारिश के कारण सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर जमा हो गए। जिसके चलते देर रात चार धाम यात्रा रोक दी गई। यात्रियों से आस-पास के शहरों में रहने की अपील की जा रही है।
शनिवार को जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में आधे घंटे तक उमड़-घुमड़ कर वर्षा होती रही। बिजली की तेज गर्जना और झमाझम वर्षा से राह चलते लोग भी जहां के तहत ठिठककर रह गए। वहीं ,हरियाणा के कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई। बेमौसम बारिश के चलते कई जिलों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे चला गया।
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गिरते तापमान के बाद अब एक बार फिर बारिश के बादल मंडराने लगे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है।