HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Update: सर्दी का बढ़ेगा सितम, अगले तीन दिन तक पड़ सकती है भीषण ठंड, मैदानी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ेगी गलन

Weather Update: सर्दी का बढ़ेगा सितम, अगले तीन दिन तक पड़ सकती है भीषण ठंड, मैदानी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ेगी गलन

सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी इलाके में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश की भी आशंका है। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार तक मैदानी इलाकों में ठंड और गलन काफी बढ़ सकती है। इसके साथ ही कोहरा भी खूब बढ़ेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Update: सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी इलाके में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश की भी आशंका है। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार तक मैदानी इलाकों में ठंड और गलन काफी बढ़ सकती है। इसके साथ ही कोहरा भी खूब बढ़ेगा। कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

हिमाचल और जम्मू में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने वाली है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में ताजा बर्फबारी होगी। इसके साथ ही उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों समेत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मंगलवार से लेकर गुरुवार तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है। बारिश के चलते कुछ इलाकों में तापमान में अंतर देखा जा सकता है।

शीतलहर का बढ़ सकता है प्रकोप
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले तीन दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ सकता है। विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक शीत लहर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के इलाकों में लगातार बढ़ेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...