HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Update : मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, इन राज्यों में अलर्ट

Weather Update : मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, इन राज्यों में अलर्ट

सावन की बारिश ने कई राज्यों में जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को कठिन हालातों से गुजरना पड़ रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Weather Update : सावन की बारिश ने कई राज्यों में जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को कठिन हालातों से गुजरना पड़ रहा है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार भोर भी बारिश हुई। पिछले कुछ दिन से दिल्ली-NCR में हो रही भारी बारिश सड़कों पर जगह-जगह जाम व भारी जलभराव की स्थित बन रही है।  माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय है। खबरों के अनुसार,राजधानी शिमला में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण सुरंग नंबर 10 पर कोटी रेलवे स्टेशन और सनवारा रेलवे स्टेशन के बीच एक रेलवे ट्रैक बंद कर दिया गया। आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। सक्रिय मानसून का असर अन्य राज्यों में भी देखा जाएगा।’

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी रुकी
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण शनिवार को लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के कारण तीर्थयात्रियों को यहां (जम्मू) भगवती नगर आधार शिविर में रहना पड़ा।  श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण तीर्थयात्रियों के नए जत्थों को यात्रा पर जाने के लिए जम्मू छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई।

शुक्रवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मुंबई के कई हिस्सों में गंभीर जल-जमाव हो गया है। आईएमडी ने शनिवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...