नई दिल्ली: बॉलीवुड हिट फिल्म शोले के गब्बर कोई शायद ही कोई भूल पाये। गब्बर की डायलॉग डिलिवरी हो या कोई सीन हर एक चीज बेहतरीन और खूबसूरती से मानो जहां मे बसा हुआ है। वहीं, अब शोले फिल्म के गब्बर सिंह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
आपको बता दें, यूपी पुलिस ने गब्बर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने ये खुलासा किया है, कि गब्बर सिंह को सजा क्यों मिली थी? इस वीडियो को देखकर आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी तारीफ की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट से फिल्म ‘शोले’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गब्बर सिंह और ठाकुर नजर आ रहे हैं। यह वही सीन है जिसमें वह गब्बर के थूकने के बाद ठाकुर यानी संजीव कुमार उनका पीछा करते हैं और अपने हाथ से उसके गले को दबाते हैं। क्योंकि इस सीन की शुरुआत में गब्बर थूकते हैं और फिर ठाकुर उसका पीछा करते हैं।
गब्बर को मिली किस बात की सज़ा ? pic.twitter.com/3Dq5UkfIcK
— UP POLICE (@Uppolice) January 20, 2021
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
वहीं, अब गब्बर के इस सीन में यूपी पुलिस ने थोड़ा बदलाव करके लोगों को इसके जरिए एक खास संदेश दिया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘गब्बर को मिली किस बात की सजा?’ वीडियो में ही यूपी पुलिस ने खुले में थूकने को लेकर चेतावनी भी दे डाली है, चेतावनी वाले इस संदेश में कहा गया है, ‘सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। एक यह दंडनीय अपराध है. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।’