HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. त्योहारों के सीजन में कुछ भी खरीदें या गिफ्ट दें… वो मेड इन इंडिया ही हो; PM मोदी ने ‘मन की बात’ में लोगों से की अपील

त्योहारों के सीजन में कुछ भी खरीदें या गिफ्ट दें… वो मेड इन इंडिया ही हो; PM मोदी ने ‘मन की बात’ में लोगों से की अपील

Mann ki Baat Episode 114: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अगले महीने 3 अक्टूबर को इस कार्यक्रम के दस साल पूरे होने पर खुशी व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने अगले महीने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और त्योहारों नें स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल की अपील की। आइये, मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातों पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Mann ki Baat Episode 114: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अगले महीने 3 अक्टूबर को इस कार्यक्रम के दस साल पूरे होने पर खुशी व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने अगले महीने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और त्योहारों नें स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल की अपील की। आइये, मन की बात कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातों पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : BJP ने वोटिंग की तारीख बदलने की उठाई मांग, ECI को लिखा पत्र

मन की बात के 114वें एपिसोड में पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

1- ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा। ‘मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। ‘मन की बात’ के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा। देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई। ‘मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।

2- झांसी में कुछ महिलाओं ने घुरारी नदी को नया जीवन दिया है। ये महिलाएं Self-help group से जुड़ी हैं और उन्होनें ‘जल सहेली’ बनकर इस अभियान का नेतृत्व किया है। इन महिलाओं ने मृतप्राय हो चुकी घुरारी नदी को जिस तरह से बचाया है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

3- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक सीमावर्ती गांव है ‘झाला’… यहां के युवाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए एक खास पहल शुरू की है। वे अपने गांव में ‘धन्यवाद प्रकृति’ या कहें ‘Thank you Nature’ अभियान चला रहे हैं। इसके तहत गांव में रोजाना दो घंटे सफाई की जाती है। गांव की गलियों में बिखरे हुए कूड़े को समेटकर गांव के बाहर, तय जगह पर डाला जाता है।

पढ़ें :- Mann Ki Baat 106th Episode: पीएम मोदी बोले- त्योहारों में वोकल फॉर लोकल हो हमारी प्राथमिकता

4- दो अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 साल पूरे हो रहे हैं। यह अवसर उन लोगों के अभिनंदन का है जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का इतना बड़ा जन आंदोलन बना दिया। ये महात्मा गांधी जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि है, जो जीवनपर्यंत, इस उद्देश्य के लिए समर्पित रहे।

5- अमेरिका की मेरी यात्रा के दौरान अमेरिकी सरकार ने भारत को करीब 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने पूरा अपनापन दिखाते हुए Delaware के अपने निजी आवास में इनमें से कुछ कलाकृतियों को मुझे दिखाया। लौटाई गई कलाकृतियां Terracotta, Stone, हाथी के दांत, लकड़ी, तांबा और कांसे जैसी चीजों से बनी हुई हैं। इनमें से कई तो चार हजार साल पुरानी है।

6- इस महीने एक और महत्वपूर्ण ?अभियान के 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में देश के बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदारों तक का योगदान शामिल है। मैं बात कर रहा हूं ‘Make In India’ की… आज मुझे ये देखकर बहुत खुशी मिलती है कि गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इस अभियान से बहुत फायदा मिल रहा है। त्योहारों के इस मौसम में आप फिर से अपना पुराना संकल्प भी जरूर दोहराइए…कुछ भी खरीदेंगे, वो ‘Made In India’ ही होना चाहिए, कुछ भी gift देंगे, वो भी, ‘Made In India’ ही होना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...