1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमी की शादी कहीं और तय होने पर प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

प्रेमी की शादी कहीं और तय होने पर प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सोमवार को युवतीने प्रेमी के घर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि युवक चार साल तक शादी का झांसा दे रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आज सोमवार को युवती ने प्रेमी के घर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि युवक चार साल तक शादी का झांसा दे रहा है। जब प्रेमी युवक ने व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजा तो युवती का पारा आई हो गया और वह युवक के घर जा पहुंची।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

प्रेमी के दरवाजे पर धरना देने लगगी। हंगामा होता देख वहां लोगो की भीड़ लग गई। मीडिया रिपोर्ठ्स के अनुसार प्रेमिका ने रोते हुए कहा कि प्रेमी ने दिल्ली और गांव में रहते हुए उसे चार साल तक बहलाया और दूसरी जगह शादी रचा रहा है।

प्रेमी युवक मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। जब प्रेमिका दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। युवक की मौसी दातागंज में रहती है। जहां उसकी प्रेमिका से पहली मुलाकात हुई थी। प्रेमिका ने यहां तक कह दिया कि अगर शादी नहीं हुई तो इसी दरवाजे पर जहर खाकर जान दे देगी।

इतने में मां और उसकी मामी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवती ने एक न सुनी। इस दौरान जब युवक घर पहुंचा तो युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। मामले में मूसाझाग थानाध्यक्ष मानबहादुर का कहना है कि यदि युवती के परिवार की ओर से तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्ऱवाई की जाएगी।

पढ़ें :- UP School Closed : डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में कल छुट्टी घोषित की , ठंड व कोहरे के चलते लिया बड़ा फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...