1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, आज जब हम ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उनका वोट कटवा दिया। हम उनका वोट फिर से बनवा देंगे। लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं बहनों से कहना चाहता हूे कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें। हर महीने 2100 लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना ज़रूरी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के शंखनाद से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी की तरफ से ताबड़तोड़ योजनाओं का एलान किया जा रहा है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल खुद ही जनता के बीच पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं। इन सबके बीच उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर ​शेयर किया है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

इसमें केजरीवाल ने कहा, आज जब हम ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उनका वोट कटवा दिया। हम उनका वोट फिर से बनवा देंगे। लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं बहनों से कहना चाहता हूे कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें। हर महीने 2100 लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना ज़रूरी है।

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों महिला सम्मान योजना का एलान किया था। इस योजना के जरिए महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा की थी। वहीं, अब इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से इस योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...