हॉन्ग कॉन्ग90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) आज 53 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. नीलम कोठारी (Neelam Kothari) का जन्म 9 नवंबर 1969 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. नीलम भले ही बड़े पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन आज भी दर्शक उनकी फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं.
Neelam Kothari Birthday Special: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) आज 53 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. नीलम कोठारी (Neelam Kothari) का जन्म 9 नवंबर 1969 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. नीलम भले ही बड़े पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन आज भी दर्शक उनकी फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं.
आपको बता दें, नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अपने दौर की सफल अभिनेत्रियों में शुमार नीलम और अभिनेता गोविंदा की जोड़ी काफी मशहूर हुआ करती थी.
गोविंदा और नीलम की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया इतना ही नहीं इस ऑनस्क्रिन जोड़ी के बीच ऑफस्क्रिन रोमांस के किस्से भी काफी सुनने को मिले थे.
हालांकि दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस (onscreen romance) अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका और बीच रास्ते में ही दोनों की प्रेम कहानी ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद नीलम ने साल 2000 में लंदन के कारोबारी ऋषि सेठिया (Rishi Sethia) से शादी कर ली. लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का तलाक हो गया. फिर उनकी जिंदगी में आए एक्टर समीर सोनी (Sameer Soni) , जिनसे नीलम ने शादी कर ली और उनके साथ खुशहाल जीवन जीने लगीं.
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
View this post on Instagram
खबर है कि शादी के कई सालों बाद नीलम और उनके पति समीर सोनी के बीच जमकर लड़ाई हुई है और दोनों के बीच का ये झगड़ा गाली गलौज तक पहुंच गया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- ट्रोलर्स को नहीं भाया टीवी की सीता का मॉडर्न लुक, भड़क कर बोले- मति मर जाना इसे कहते है
बताया जा रहा है कि नीलम अपने पति समीर सोनी द्वारा आल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज में इंटीमेट सीन दिए जाने की वजह से बौखला गई हैं. इस वेब सीरीज में समीर ने आल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बेवफा सी वफा’ में को एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा और अदिति वासुदेव के साथ कई इंटीमेट सीन दिए हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO: Gadar 2 की शूटिंग लीक, हैंड पम्प नही इस बार परिवार के खम्भा उखाड़ते दिखे सनी देओल
खबरों की मानें तो जब नीलम ने इस वेब सीरीज के प्रोमों में समीर और को स्टार के किसिंग सीन्स देखे तो वो काफी नाराज हो गईं. अपने पति की इस हरकत को देखकर वो इस कदर आग बबूला हो गईं कि उन्होंने इस सीन को लेकर अपने पति से जमकर लड़ाई की.
View this post on Instagram
नीलम की नाराजगी का आलम तो यह था कि उन्होंने समीर के साथ जमकर गालीगलौज भी कर डाली.
सूत्रों की मानें तो पत्नी नीलम की नाराजगी देखते हुए समीर ने फिल्म मेकर्स से जब इस सीन को हटाने के लिए कहा तो फिल्म मेकर्स ने इस सीन को हटाने से मना कर दिया.
View this post on Instagram
उन्होंने समीर के सामने यह दलील पेश की कि ये फिल्म पहले से ही एप पर अपलोड की जा चुकी है इसलिए इस सीन को अब हटाया नहीं जा सकता.