HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. जब छोटी बच्ची पती के लिए फूट फूट कर लगी रोने, मां ने कही होश उड़ाने वाली बात… देखें VIDEO

जब छोटी बच्ची पती के लिए फूट फूट कर लगी रोने, मां ने कही होश उड़ाने वाली बात… देखें VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली:बड़ों से हमेशा एक खावत सुनी होगी छमा बड़न को चाहिए बच्चन को उत्पात लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो अपनी प्यारी प्यारी बातों से सबका मन मोह लेते हैं। साथ ही साथ कई बच्चे ऐसे होते हैं जो कई अजीबो गरीब चीज़ की डिमांड कर लेते हैं जिसे देना शायद किसी मां बाप के बस में नहीं होता।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

आज हम आपको एक साई वीडियो दिखने जा रहें हैं जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें ये एक छोटी बच्ची का विडियो है जो की तेजी से वायरल हो रहा है। बच्ची ने रोते हुए मां से ऐसी बात कही, जिसको सुनकर सभी लोग हंस-हंसकर लोट-पोट होने लगे। बच्ची रोते हुए मां से बोली- ‘मुझे पति पर पास जाना है…’ इतना सुनकर वहां मौजूद बाकी महिलाएं भी हंस पड़ीं।

ट्विटर पर यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची जमीन पर बैठी हुई है और रो रही है। जैसे ही उनकी मां रोने की वजह पूछती हैं तो वो कहती है, ‘मुझे मेरे पति के पास जाना है।’

इतना सुनकर मां कहती है, ‘कौन हैं तुम्हारे पति?’ जिस पर वो मामा कहती है। मा जवाब देती हैं कि मामा की पत्नी तो मामी होती हैं। बच्चों के पति नहीं होते हैं। उसके बाद वो फिर जोर-जोर से रोने लगती है और पति के पास जाने की जिद करने लगती है। ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह बच्चे भी ना… कौन समझाए इनको…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...