HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मित्र पुलिस के एक और करतूत उजागर,गाजियाबाद पुलिसकर्मी की क्रूरता का वीडियो वायरल

मित्र पुलिस के एक और करतूत उजागर,गाजियाबाद पुलिसकर्मी की क्रूरता का वीडियो वायरल

योगी सरकार (Yogi Government) लाख कोशिश करे, लेकिन यूपी पुलिस की कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यूपी पुलिस (UP Police) का को कोई न कोई ऐसा कारनामा उजागर हो जाता है, मित्र पुलिस (Mitra Police) बनने की कवायद को दागदार कर देता।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद। योगी सरकार (Yogi Government) लाख कोशिश करे, लेकिन यूपी पुलिस की कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यूपी पुलिस (UP Police) का को कोई न कोई ऐसा कारनामा उजागर हो जाता है, मित्र पुलिस (Mitra Police) बनने की कवायद को दागदार कर देता।

पढ़ें :- अब योगी के मंत्री संजय निषाद ने तरेरी आंख, बोले-बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी,आशीष पटेल का किया समर्थन

यूपी (UP) के गा​जियाबाद जिले (Ghaziabad District) के करपुरीपुरम में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन आरोपी पुलिसकर्मी ने एक शख्स की क्रूरता से पिटाई की। इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। हालांकि इस मामलों को स्वत: संज्ञान लेकर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police)  के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

पढ़ें :- यूपी में इस थाने से केस डायरी गायब, सात दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर FIR

आरोपी पुलिसकर्मी रिंकू सिंह राजौरा मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन (Bapudham Police Station) में तैनात है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में एक पुलिसकर्मी जमीन पर गिरे एक शख्स को क्रूरता से पीट रहा है। कभी थप्पड़ बरसाता है तो कभी चेहरे पर बूट रखकर रौंदता है। छाती में भी कई बार लात मारता है। आसपास खड़े कुछ लोग उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर पाते। पिटाई की वजह से शख्स अचेत हो जाता है।

डीसीपी निपुन अग्रवाल (DCP Nipun Agarwal) ने कहा कि मंगलवार को वीडियो सामने आया। हमने इसका संज्ञान लिया है। राजौरा को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस शख्स की पिटाई की गई उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। इसलिए हमने खुद एफआईआर दर्ज किया है।’ राजौरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 के तहत कविनगर पुलिस स्टेशन (Kavinagar Police Station) में मुकदमा दर्ज किया गया है। कवि नगर पुलिस स्टेशन (Kavinagar Police Station) के एसआई अशोक कुमार (SI Ashok Kumar) ने एफआईआर दर्ज कराया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...