1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. बच्चों को टिफिन में देना हो या लंच में खाना हो, ट्राई करें दही शिमला मिर्च की चटपटी सब्जी

बच्चों को टिफिन में देना हो या लंच में खाना हो, ट्राई करें दही शिमला मिर्च की चटपटी सब्जी

शिमला मिर्च की सब्जी तो आपने कई खायी होंगी, लेकिन आज हम आपके लिए थोड़ी अलग रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप रोटी या पराठे के साथ ट्राई कर सकते है। आप इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकते है।

शिमला मिर्च की सब्जी तो आपने कई खायी होंगी, लेकिन आज हम आपके लिए थोड़ी अलग रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप रोटी या पराठे के साथ ट्राई कर सकते है। आप इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकते है।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

दही शिमला मिर्च की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

2 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)

1 कप ताजा दही

1 प्याज (बारीक कटा हुआ)

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)

1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट

1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

1 चम्मच धनिया पाउडर

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

1/2 चम्मच गरम मसाला

1/2 चम्मच जीरा

2 चम्मच तेल

नमक स्वादानुसार

हरा धनिया (गार्निश के लिए)

दही शिमला मिर्च की सब्जी बनाने का तरीका

पढ़ें :- 'अपनी माटी–अपनी शान' टीम के भव्य पारिवारिक समागम में दिखा 'परंपरा,परिवार और पहचान' का सशक्त संगम

एक पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा डालकर तड़काएं।
प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें, फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और भूनें।
टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं।
अब हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं।
इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
एक कटोरी में दही को अच्छे से फेंट लें और सब्जी में डालें, लगातार चलाते हुए पकाएं।
ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तो गरम मसाला डालें और 2 मिनट और पकाएं।
गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

गरमा-गरम दही शिमला मिर्च तैयार! इसे रोटी या पराठे के साथ परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...