HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. भाजपा किसे बनाएगी दिल्ली का नया सीएम? मतगणना के बीच इन नामों की चर्चा

भाजपा किसे बनाएगी दिल्ली का नया सीएम? मतगणना के बीच इन नामों की चर्चा

Who is the new CM of Delhi? दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शनिवार सुबह से जारी है। अब तक सामने आए रुझानों में भाजपा ने 40 से ज्यादा सीटों पर लगातार बढ़त बना रखी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सत्ता से विदाई लगभग तय मानी जा रही है। इस बीच अटकलें लगनी शुरू हो गयी हैं कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? जिसको लेकर अब तक कुछ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Who is the new CM of Delhi? दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शनिवार सुबह से जारी है। अब तक सामने आए रुझानों में भाजपा ने 40 से ज्यादा सीटों पर लगातार बढ़त बना रखी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सत्ता से विदाई लगभग तय मानी जा रही है। इस बीच अटकलें लगनी शुरू हो गयी हैं कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? जिसको लेकर अब तक कुछ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

पढ़ें :- 2,500 रुपये देने का वादा झूठा साबित हुआ... अब होली पर फ्री LPG सिलेंडर का इंतजार; आतिशी का बीजेपी पर हमला

दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब तक भाजपा के तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा रही हैं। जिनमें पहला नाम दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरा नाम सांसद मनोज तिवारी का है, जो पूर्वांचल और बिहार से एक प्रमुख चेहरा हैं। इसके अलावा, प्रवेश वर्मा का नाम भी सीएम की रेस में है। वर्मा को भाजपा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है। वहीं, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को भी सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है। बिधूड़ी कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

हालांकि, भाजपा आलाकमान किसे दिल्ली सीएम की कुर्सी पर बैठाएगा, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। पार्टी ने मध्य-प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ ओड़ीशा में नए चेहरों को सीएम बनाकर सबको चौंकाया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

सीएम पद को लेकर रमेश बिधूड़ी का बयान

रुझानों के बीच बिधूड़ी ने कहा, “केजरीवाल दो बार जीते क्योंकि उन्होंने मुफ्त चीजें बांटी और झूठे वादे किए। लेकिन पिछले 10 सालों में उनकी पोल खुल गई। अगर कालकाजी के लोग विकास चाहते हैं तो वे आतिशी को विदाई देंगे। यह बढ़त (कालकाजी से) कालकाजी के लोगों का आशीर्वाद है। केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं किया। मेरा मानना ​​है कि आपदा खत्म हो रही है और भाजपा सत्ता में आएगी… हम यहां जनता की सेवा करने के लिए हैं, सीएम जैसे किसी पद के लिए नहीं।”

पढ़ें :- Delhi New CM : आखिर कौन हैं रेखा गुप्ता? जो प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा को पीछे छोड़ जो CM की रेस में हैं सबसे आगे, आखिरी फैसला अभी बाकी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...