HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश में विकास दर के दावे के हिसाब से उतनी नौकरी क्यों नहीं..इसके लिए दोषी कौन? मायावती का सरकार पर निशाना

देश में विकास दर के दावे के हिसाब से उतनी नौकरी क्यों नहीं..इसके लिए दोषी कौन? मायावती का सरकार पर निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में 6.5 लाख प्लस सरकारी नौकरी का दावा क्या ऊंट के मुंह में ज़ीरा नहीं? अपार बेरोजगारी के मद्देनजर सही समाधान जरूरी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में 6.5 लाख प्लस सरकारी नौकरी का दावा क्या ऊंट के मुंह में ज़ीरा नहीं? अपार बेरोजगारी के मद्देनजर सही समाधान जरूरी।

पढ़ें :- आरक्षण कोटे के भीतर कोटा की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला दलितों को बांटने का षड़यंत्र : मायावती

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, देश में रोजगार का घोर अभाव ही नहीं बल्कि अमीर व गरीबों के बीच बढ़ती खाई अर्थात देश में पूंजी के असामान्य वितरण से आर्थिक गैर-बराबरी के रोग के गंभीर होने से जन व देशहित प्रभावित, जो अति चिन्तनीय। देश में विकास दर के दावे के हिसाब से यहां उतनी नौकरी क्यों नहीं? इसके लिए दोषी कौन?

इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा भारी भरकम विज्ञापनों के जरिए यह दावा कि यहां रोजगार की बहार, वास्तव में इनके अन्य दावों की तरह ही यह जमीनी हकीकत से दूर हवाहवाई ज्यादा। पेट भरने के लिए मेहनत व जैसा-तैसा स्वरोजगार को भी अपनी उपलब्धि मानना बेरोजगारी आदि की समस्या का समाधान नहीं।

लगभग 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में 6.5 लाख प्लस सरकारी नौकरी का दावा क्या ऊँट के मुंह में ज़ीरा नहीं? इसी प्रकार केन्द्र में भी स्थाई नौकरियों का बुरा हाल है जहां पद खाली पड़े हैं। इससे SC, ST, OBC आरक्षण का कोटा भी प्रभावित है। अपार बेरोजगारी के मद्देनजर सही समाधान जरूरी।

पढ़ें :- Good News : योगी सरकार राज्य कर्मचारियों-पेंशनरों को दीपावली से पहले दे सकती है बड़ा तोहफा,वेतन-बोनस के साथ डीए में होगी बढ़ोत्तरी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...