1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट

मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने क्यों दी जान? परिवार ने बताई वजह, ये थी आखिरी पोस्ट

हरियाणा के गुरुग्राम में फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह (Simran Singh)  ने कथित तौर पर सेक्टर 47 इलाके में स्थित अपने किराए के घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार देर रात उनका शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में फ्रीलांसर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह (Simran Singh)  ने कथित तौर पर सेक्टर 47 इलाके में स्थित अपने किराए के घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार देर रात उनका शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। सिमरन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। फिलहाल वह गुरुग्राम के सेक्टर-47 में किराए की कोठी में अपने कुछ साथियों के साथ रह रही थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पढ़ें :- एनीमेशन फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, दर्शकों में बढ़ा काफी उत्साह

पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीया आरजे सिमरन सिंह ( RJ Simran Singh) पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। बुधवार रात वह अपने कमरे में मृत पाई गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त से सूचना मिली, जो उसी घर में रहता था।

उन्होंने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को अंदर बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला। सामने सिमरन का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। उसके परिवार को सूचित किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी।

6.82 लाख हैं फॉलोअर्स

सिमरन सिंह (Simran Singh) के सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थी। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.82 लाख फॉलोअर्स हैं। उसे ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से भी जाना जाता था। पुलिस जांच में पता चला है कि सिमरन ने विगत 13 दिसंबर को आखिरी बार एक रील पोस्ट की थी। मौत से 13 दिन पहले की आखिरी पोस्ट में उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए वीडियो डाला था। इसमें लिखा था- ‘अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की।’ सिमरन अपने फैंस के साथ ऐसे फनी रील्स साझा करती थीं, जो उनके फैंस को खुश कर देती थी।

पढ़ें :- 'Messi' के साथ किंग खान कोलकाता में बिखेरेंगे जलवा, सुपरस्टार ने फैंस में भरा जोश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RJ SIMRAN (@rjsimransingh)

थाना प्रभारी का कहना

पढ़ें :- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की याद में दिल्ली में रखी प्रेयर मीट, निर्मला सीतारमण से लेकर अश्विनी वैष्णव तक कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार (Sadar police station in-charge Inspector Sunil Kumar) ने कहा कि मृतक आरजे सिमरन सिंह (Deceased RJ Simran Singh) अपने कुछ दोस्तों के साथ कोठी में किराए पर रहती थी। उसने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। उसके माता-पिता द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, जबकि जांच जारी है।

छोड़ चुकी थीं नौकरी

सिमरन रेडियो चैनल (Simran Radio Channel) में एक आरजे थी। हालांकि, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वो फ्रीलांसिंग कर रहीं थीं। सिमरन का एक यूट्यूब चैनल भी है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah) ने लोकप्रिय रेडियो जॉकी की दुखद और असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।

“जम्मू की धड़कन” कहकर जानी जाती थीं सिमरन

सिमरन के प्रशंसक उन्हें “जम्मू की धड़कन” (Jammu ki Dhadak) कहकर बुलाते थे। यही नहीं, सिमरन सिंह (Simran Singh) एक मशहूर रेडियो स्टेशन से जुड़ी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने वहां से निकलकर फ्रीलांस रेडियो जॉकी (Freelance Radio Jockey) के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।

पढ़ें :- अमित शाह की आंखों में है दहशत, उनकी एक आंख में आपको दुर्योधन तो दूसरी आंख में दिखाई देगा दुशासन : ममता बनर्जी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...