कई लोगो के चेहरे के मुकाबले बाकी शरीर का रंग तो साफ नजर आता है, लेकिन चेहरे का रंग काला दिखता है। कई महिलाएं इस समस्या से लेकर बहुत परेशान रहती हैं। इसके पीछे कई बार धूप के संपर्क में अधिक रहने या फिर बहुत अधिक स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो सकता है।
कई लोगो के चेहरे के मुकाबले बाकी शरीर का रंग तो साफ नजर आता है, लेकिन चेहरे का रंग काला दिखता है। कई महिलाएं इस समस्या से लेकर बहुत परेशान रहती हैं। इसके पीछे कई बार धूप के संपर्क में अधिक रहने या फिर बहुत अधिक स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो सकता है।
जिसकी वजह से बाकी शऱीर का रंग तो साफ और चमकता हुआ दिखता है जबकि चेहरे का रंग काला नजर आता है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार चेहरे के काले पड़ने की पीछे चेहरे पर जमा कलर प्रोड्यूसिंग सेल्स एक्टिव रहना भी माना जाता है। यह सेल्स अगर अधिक मात्रा में चेहरे पर जमा होती है तो ऐसे में चेहरे पर कालापन आ सकता है। चेहरे के कालेपन के पीछे कई बार गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी हो सकता है। कभी कभी कई महिलाएं गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं या फिर अधिक देर तक धूप में रहने की वजह से हो सकता है।
इससे बचने के लिए सबसे पहले अच्छा सा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। घर से बाहर निकलने से पहले करीब बीस मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगा कर धूप में निकलें।
इसके अलावा एक्सफोलिएट करने से भी चेहरे का कालापन कम होता है। हफ्ते में कम से कम दो बार एक्सफोलिएट जरुर करें। इससे चेहरे की टैनिंग से छुटकारा मिलता है।