HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Nicholas Pooran की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, धमाकेदार अंदाज में वेस्टइंडीज ने जीता मैच

Nicholas Pooran की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, धमाकेदार अंदाज में वेस्टइंडीज ने जीता मैच

WI vs AFG Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सह-मेजबान वेस्टइंडीज की टीम बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ टूर्नामेंट के 40वें व आखिरी मैच में देखने को मिला, जब टीम ने निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी के बदौलत 218 रन ठोक डाले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को 17 ओवर के अंदर 114 रनों पर ढेर कर दिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट में दूसरी बार रहा, जब किसी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया हो। 

By Abhimanyu 
Updated Date

WI vs AFG Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सह-मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ टूर्नामेंट के 40वें व आखिरी मैच में देखने को मिला, जब टीम ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की धमाकेदार पारी के बदौलत 218 रन ठोक डाले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को 17 ओवर के अंदर 114 रनों पर ढेर कर दिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट में दूसरी बार रहा, जब किसी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया हो।

पढ़ें :- T20 world cup: अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका

सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 18 जून (भारतीय समयानुसार) को खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन अब तक विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के खिलाफ हावी दिखे अफगानिस्तान के गेंदबाज इस मैच में बेबस नजर आए। इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने अफगानिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इस मैच में पूरन ने 53 गेंदों में 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 98 रन ठोक डाले। हालांकि, वह रन आउट होकर अपने शतक से चूक गए। वहीं, चार्ल्स ने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 20 में 5 विकेट खोकर 218 रन जड़ दिये। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे 2 विकेट, अज़मतुल्लाह उमरज़ई और नवीन-उल-हक ने एक-एक विकेट झटके।

इसके बाद दूसरी पारी में 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। जबकि सात बल्लेबाज के दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाये। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैककॉय ने तीन विकेट, अकील होसेन और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा आंद्रे रसेल और अल्ज़ारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा, जबकि वेस्टइंडीज अब तक अजेय है। दोनों टीमें पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी हैं, ऐसे हार से अफगानिस्तान कोई नुकसान हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...