HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस छोड़ेंगे अधीर रंजन चौधरी? कहा-मेरे लिए आने वाला है कठिन समय

कांग्रेस छोड़ेंगे अधीर रंजन चौधरी? कहा-मेरे लिए आने वाला है कठिन समय

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया , लेकिन पार्टी के कई कद्दावर नेता पश्चिम बंगाल (West Bengal) कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) अपनी सीट हार गए। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  बहरामपुर सीट से टीएमसी (TMC) उम्मीदवार युसूफ पठान 85,022 वोटों के अंतर से पटखनी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया , लेकिन पार्टी के कई कद्दावर नेता पश्चिम बंगाल (West Bengal) कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) अपनी सीट हार गए। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  बहरामपुर सीट से टीएमसी (TMC) उम्मीदवार युसूफ पठान 85,022 वोटों के अंतर से पटखनी दी है। अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  के चुनाव हारने के बाद उनके पार्टी छोड़ने की अफवाह चल रही हैं। अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  ने भी गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  ने कहा कि वह नहीं जानते अब उनका राजनीतिक भविष्य कैसा होगा? अब उन्होंने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाया है।

पढ़ें :- अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, खरगे पर कसा तंज

अब क्या करेंगे अधीर रंजन चौधरी?

अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मुझे फोन किया है। कहा कि मैं कल सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में जा रहा हूं। दिल्ली में लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मैं पार्टी से दूर जा रहा हूं, लेकिन पार्टी के सभी नेताओं ने मुझे फोन किया और मैं कल दिल्ली की बैठक में जा रहा हूं। अगर कोई मुझसे मिलना चाहता है तो वह आ सकता है।

‘मेरे लिए आने वाला समय कठिन’

इससे पहले बहरामपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  ने कहा था कि आने वाला समय उनके लिए बहुत कठिन होगा। मैं खुद को बीपीएल सांसद कहता हूं। राजनीति के अलावा मेरे पास कोई और कौशल नहीं है। इसलिए आने वाले दिनों में मेरे लिए मुश्किलें खड़ी होंगी।

पढ़ें :- IMD New Alert : यूपी समेत इन राज्यों में अब अगले तीन से चार दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...