Highest Test run chase at MCG: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं और उसने 333 रनों की बढ़त ले ली है। जिससे मेजबान की मैच में पकड़ मजबूत हो गयी है। लेकिन, पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट जल्दी गिरता है और भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है। हालांकि, मेलबर्न में अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है।
Highest Test run chase at MCG: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं और उसने 333 रनों की बढ़त ले ली है। जिससे मेजबान की मैच में पकड़ मजबूत हो गयी है। लेकिन, पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट जल्दी गिरता है और भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है। हालांकि, मेलबर्न में अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है।
दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 117 मैचों में 34 बार सफल रन चेज हो सका है। जिसमें 21 बार मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज किया है, जबकि आठ बार इंग्लैंड ने सफल रन चेज है। मेलबर्न में सबसे बड़े टार्गेट का सफलतापूर्वक रन चेज का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 332 रन का रिकॉर्ड टार्गेट हासिल किया था। इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। साथ ही इंग्लैंड ने ही साल 1895 में 298 रन का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ किया था। मेलबर्न में तीसरा सफल रन चेज़ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किया था, जिसमें उसने मेजबान के खिलाफ 297 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने साल 1929 में अपना सबसे सफल रन चेज़ इंग्लैंड के खिलाफ़ 287 रन बनाकर किया था। मेजबान ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ उल्लेखनीय रन चेज करते हुए 1951 में 260 रन और 1961 में 258 रन बनाए थे। हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 228 रनों पर सिमट जाती है और भारत को 334 रनों का लक्ष्य मिलता है। जिससे रोहित शर्मा की टीम हासिल करने में सफल रहती है तो यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सफल रन चेज होगा। फिलहाल, यह असंभव से लग रहा है।