1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Winter Tulsi Plant Prevent : सर्दियों में ये उपाय करके तुलसी को सूखने से बचाएं , करने होंगे आसान काम

Winter Tulsi Plant Prevent : सर्दियों में ये उपाय करके तुलसी को सूखने से बचाएं , करने होंगे आसान काम

सर्दियों में संवेदनशील और कोमल पौधों को मुरझाने से बचाना बड़ा काम है । धार्मिक महत्व रखने वाले पवित्र तुलसी के पौधे को ठंड़ से बचाने के लिए कुछ उपय करना जरूरी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Tulsi Plant Prevent :  सर्दियों में संवेदनशील और कोमल पौधों को मुरझाने से बचाना बड़ा काम है।धार्मिक महत्व रखने वाले पवित्र तुलसी के पौधे को ठंड़ से बचाने के लिए कुछ उपय करना जरूरी है। सर्दियां आते ही तुलसी की ग्रोथ एक जगह रुक जाती है और पौधा मुर्झाने लगता है। आइये जानते है उन उपायों के बारे में जिसे अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं।

पढ़ें :- Mangal Rashi Parivartan 2025 :  ज्ञान गुण के सागर मंगल देव का राशि परिवर्तन आज , इन राशियों ​की किस्मत चमकेगी

ऐसे बाचाएं तुलसी के पौधे

मंजरी समय पर काटें
सर्दियों में तुलसी में अक्सर छोटे फूल या बीज (मंजरी) दिखने लगते हैं। इन्हें तुरंत काट देना चाहिए। मंजरी आने पर पौधा बीज बनाने में ऊर्जा लगाता है और ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में समय-समय पर मंजरी हटाते रहें, इससे पौधे की ग्रोथ और बेहतर होती है।

तुलसी के पौधे की सुरक्षा के लिए, उसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर रखें, जैसे खिड़की के पास, ताकि वह पाले और ठंड से न मरे।

सर्दियों की रात में पौधे को एक सुरक्षात्मक आवरण से ढक दें।

पढ़ें :- Kalashtami Remedies : साल की अंतिम कालाष्टमी पर करें ये उपाय, शत्रुओं से मुक्ति और धन संबंधी समस्याओं का होता है निवारण

पौधे पर प्रतिदिन पानी छिड़कने से शुष्क इनडोर वातावरण में नमी बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...