1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad News: मुरादाबाद में महिला की गला रेतकर हत्या, पति पर लगा अरोप

Moradabad News: मुरादाबाद में महिला की गला रेतकर हत्या, पति पर लगा अरोप

मुरादाबाद में एक महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है। महिला की हत्या का आरोप पति पर लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Moradabad News:  मुरादाबाद में एक महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है। महिला की हत्या का आरोप पति पर लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मृतका के पति और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- लखनऊ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान “Sabki Neeyat Saaf Nahi Hoti” शुरू

मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के पीतल बस्ती सब्जी मंडी की है। दरअसल, मूंढापांडे थाना इलाके के मनकरा मिलक की रहने वाली रेशम की शादी कटघर थाना इलाके के पीतल बस्ती निवासी नरेशपाल सिंह के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि आये दिन नरेश पाल अपनी पत्नी रेशम को दहेज को लेकर परेशान करता था और उसके साथ मारपीट करता था।

परिजनों का आरोप है कि आज नरेशपाल के पड़ोसियों ने रेशम की मौत की खबर दी। कहा जा रहा है कि, पति ने हत्या की है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। परिजनों ने पति नरेशपाल और उसके माता पिता के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गयी हैं।

रिपोर्ट – रूपक त्यागी, मुरादाबाद

पढ़ें :- शंकराचार्य को नोटिस जारी होने पर बोले अखिलेश, अहंकार तो दशमुखी का भी नहीं बचा था, इन एक मुखी का क्या बचेगा?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...