पिछले दिनों उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के सामने एक लड़की की ओर से लड़के को प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
देहरादून। पिछले दिनों उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के सामने एक लड़की की ओर से लड़के को प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ कि एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केदारनाथ मंदिर के सामने एक पुरुष एक महिला की मांग में सिंदूर भरता है, जिसके बाद वह महिला उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेती है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर दीपक बगोरा (_Deepakbagora_) नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही वीडियो में शिवानी बगोरा नाम की यूजर को टैग किया गया है। फिलहाल वीडियो में दिख रहे दोनों लोग पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video : लड़की ने भगवान केदारनाथ मंदिर के सामने प्रेमी को किया प्रपोज, खड़ा हुआ विवाद
इससे पहले इंस्टाग्राम पर राइडर गर्ल विशाखा (Ryder Girl Visakha) नाम की यूजर ने केदारनाथ मंदिर के सामने एक लड़के को प्रपोज किया था। वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि केदारनाथ में कई लोग पर्यटक के रूप में आ रहे हैं, जिससे मार्यादाओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है।