1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं ने नवरात्रि के बीच खेला गरबा, Viral Video ने मचाई धूम

मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं ने नवरात्रि के बीच खेला गरबा, Viral Video ने मचाई धूम

सोशल मीडिया (Social Media)पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच नवरात्रि (Navratri)  शुरू होने के बाद से पूजा-पाठ और धार्मिक मान्यताओं से जुड़े वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं। नवरात्रि (Navratri) में गरबा खेलने (Played Garba) के भी ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ट्वीटर पर तेजी वायरल हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। सोशल मीडिया (Social Media)पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच नवरात्रि (Navratri)  शुरू होने के बाद से पूजा-पाठ और धार्मिक मान्यताओं से जुड़े वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं। नवरात्रि (Navratri) में गरबा खेलने (Played Garba) के भी ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ट्वीटर पर तेजी वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Trending Viral Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, और फिर हुआ कुछ ऐसा ...

वीडियो मुंबई का है । यह गरबा किसी मैदान या फिर हॉल ने में बल्कि मुंबई की लोकल ट्रेन में खेली जा रही है। ट्रेन में सफर कर रही दर्जनों की संख्या में महिलाएं गरबा खेलते हुए नजर आ रही है। आप वीडियो में भी देख सकते हैं। ट्रेन में गरबा खेलते (Garba)  देख बाकी यात्री इसका वीडियो भी बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- आयुष शर्मा की जगह किसी कुत्ते को लॉन्च कर देना चाहिए, वाले ट्रोलर्स के बयान पर रो पड़े एक्टर

मुंबई रेलवे यूजर्स के नामक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है। 22 सेकेंड के वीडियो को अब तक 396 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो कल्याण का बताया जा रहा है। वीडियो में महिलाएं खुद ही गाना गा रही है और खुद ही गरबा (Played Garba) भी खेल रही है। जबकि आसपास में बैठी महिलाएं इसका वीडियो बना रही है।

वीडियो पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। इनमें एक ने कहा कि यह उन लोगों के लिए जो यह कहते हैं कि मुंबई में छोटी-छोटी खुशियों के लिए कोई जगह नहीं है। यह वीडियो उन सभी का किसी आश्चर्य से कम नहीं है। वहीं, एक अन्य यूजर ने वीडियो को दिल को छू लेना वाला बताया। इसके साथ-सात उसने उन महिलाओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने गरबा के लिए जगह मिलने के लिए एक कदम बढ़ाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...