आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी की गयी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा है।
Women T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी की गयी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा है।
वहीं, आयरलैंड की तरफ से इस स्कोर का पीछा किया गया लेकिन आयरलैंड की टीम लड़खड़ा गई। पहले ओवर में ही दो झटके लगे हैं। पारी की पहली गेंद पर एमी हंटर रन आउट हो गई थीं। दो रन लेने के चक्कर में हंटर ने अपना विकेट गंवाया। वह एक रन बना सकीं। इसके बाद पांचवीं गेंद पर रेणुकी सिंह ने प्रेंडरगास्ट को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। फिलहाल कप्तान एल डेलानी और गैबी लुईस क्रीज पर हैं।
बता दें कि, भारत और आयरलैंड का यह चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला है। भारत ने अपने पिछले तीन मैचों में से 2 जीते हैं और एक गंवाया है। भारत को इंग्लैंड ने 11 रन से मात दी थी। भारत के फिलहाल चार अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। भारत अगर आज आयरलैंड को रौंदने में कामयाब हो जाता है तो सेमीफाइनल में एंट्र्री कर लेगा। वहीं, आयरलैंड का टूर्नामेंट में अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। बता दें कि ग्रुप बी से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।