भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच को 10 विकेट से जीत लिया। भारत को दूसरे वनडे में करारी शिकस्त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंदें बाकी रहते ही इस मैच को जीत लिया। लगातार ICC के इन बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप होने के बाद इस साल टीम इंडिया से वर्ल्ड कप जीतने की खूब उम्मीदें की जा रही है।
World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच को 10 विकेट से जीत लिया। भारत को दूसरे वनडे में करारी शिकस्त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंदें बाकी रहते ही इस मैच को जीत लिया। लगातार ICC के इन बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप होने के बाद इस साल टीम इंडिया से वर्ल्ड कप जीतने की खूब उम्मीदें की जा रही है।
इस हार के बाद वनडे विश्वप कप से पहले भारतीय टीम की तैयारियों की पोल खुल गई। दरअसल, भारतीय टीम इस मैच में महज 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार ने फैंस की उन उम्मीदों को करारा झटका दिया है, जो वह इस साल के वर्ल्ड कप से लगाए बैठे हैं।
दरअसल, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की मददगार विकेट पर शुरुआत में जिस तरह एक के बाद एक लापरवाही से विकेट गंवाए और फिर टारगेट डिफेंड करने में भी वह जिस तरह से फेल रही, उससे यह साफ इशारा हो चुका है कि टीम इंडिया को अभी हर विभाग में खूब काम करने की जरूरत है।
वर्ल्ड कप में भारी पड़ेगी ऐसी लापरवाही
बैटिंग विकेट पर टीम इंडिया का इस तरह बिखर जाना बेहद चिंता का विषय है। ऐसा भी नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से बहुत अच्छी गेंदबाजी हो रही थी। यहां भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादातर विकेट तोहफे में दिए। अगर वर्ल्ड कप के दौरान भी किसी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज इस तरह की लापरवाही दिखा देते हैं तो यह ट्रॉफी निश्चित तौर पर भारत के हाथ से निकल जानी है।